Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 27 July 2024 Written Update Anuj Healing and New Character Entry

Anupama 27 July: अनुपमा में शुरू हुई एक नई लव स्टोरी, कहानी में फिर होगी एक किरदार की एंट्री

  • Anupama 27 July 2024 Written Update: रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा का शनिवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। क्योंकि शो में एक नए किरदार की एंट्री होगी और तपिश-टीटू की जिंदगी में ट्विस्ट आएगा।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 03:13 PM
हमें फॉलो करें

Anupama 27 July 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल का शनिवार का एपिसोड एक नया ट्विस्ट और एक नए किरदार की एंट्री लेकर आने वाला है। शो की शुरुआत होगी अनुपमा के इंदिरा बेन को अपने दिल की बात बताने से। नंदिता और इंदिरा भी अनुपमा को हिम्मत देंगी कि सब ठीक हो जाएगा। अनुज को ठीक करने की कोशिश में बाला आश्रम में अनुपमा और अनुज की पुरानी तस्वीरों से सजावट करेगा जिसके सामने अनुपमा डांस करेगी और अनुज फिर एक बार उसके प्रति प्यार महसूस करेगा। अनुज समझ जाएगा कि अनुपमा ने पैर में चोट के बावजूद उसके लिए यह सब किया है और वह उसके पांव दबाएगा। हालांकि मानसिक रूप से अनुज अभी भी पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है।

वनराज के पैसों में अंधी हो चुकी डिंपी

शाह निवास में तपिश जब डिंपल से वनराज शाह और अनुज के झगड़े के बारे में पूछेगा तो वह कहेगी कि वो बिजी थी इसलिए उसे नहीं बता पाई। इस पर तपिश कहेगा कि वो दिन भर शॉपिंग करने के अलावा और करती ही क्या है। तपिश नाराज होकर कहेगा कि डिंपी और अंश को साथ लेकर वो मुंबई जाएगा, लेकिन डिंपी जिद पर अड़ जाएगी कि वो नहीं जाएगी। वह कहेगी कि तपिश को वनराज की बातें बुरी लगती हैं क्योंकि वो उसकी और अंश की जरूरतें पूरी कर रहे हैं जबकि वो खुद कुछ नहीं कर पा रहा है। तपिश कहेगा कि पापा अगर तुम दोनों पर पैसे लुटा रहे हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि उनकी हर गलत बात को सही मान लिया जाए।

पछतावे में टीटू से माफी मांगेगी डिंपल

किंजल बाद में डिंपी को समझाएगी कि तपिश अगर इस घर में बेइज्जती और रूखे बर्ताव से थक गया तो एक दिन चला जाएगा। वह कहेगी कि डिंपी खुशकिस्मत है कि उसे इतना प्यार करने वाला पति मिला है, उसे उसकी वैल्यू करनी चाहिए। इसके बाद डिंपी जाकर तपिश से माफी मांगेगी। आश्रम में जहां मीनाक्षी के आने की तैयारियां चल रही हैं जो आशा भवन को डोनेशन देगी, वहीं शाह निवास में भी मीनू के आने की तैयारियां चल रही हैं। बा और किंजल बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जबकि तोषू, डिंपी और पाखी सोफा पर बैठकर फोन चला रहे होंगे।

अनुपमा में शुरू हुई एक नई लव स्टोरी

शाह निवास से ड्राइवर और उधर आशा भवन से सागर मीनाक्षी और मीनू को लेने जाएंगे। बड़ी देर तक किसी के नहीं पहुंचने पर ड्राइवर वनराज को फोन करने साइड में चला जाएगा और इसी बीच सागर को मीनू दिखाई पड़ेगी। क्योंकि मीनाक्षी और मीनू एक ही हैं, इसलिए वह सागर के साथ ऑटो में आशा भवन चली आएगी। सागर पहली ही नजर में मीनू से प्यार कर बैठेगा और बड़बोले अंदाज में दोनों एक दूसरे से बातें करेंगे। यह लव स्टोरी अनुपमा सीरियल में किस तरह आगे बढे़गी यह देखना काफी दिलचस्प होगा। शो से जुड़े अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें