Anupama 26 August: आध्या और अनुपमा की यूं होगी मुलाकात, वनराज ने लिया मीनू की शादी का फैसला
- Anupama 26 August 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के सोमवार के एपिसोड में एक दो नहीं बल्कि कई शॉकिंग ट्विस्ट आएंगे। जानिए आज के एपिसोड का फुल रिटेन अपडेट।
Anupama 26 August 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का 26 अगस्त 2024 का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है। मेघा को अहसास हो जाएगा कि हो ना हो उसकी बेटी में कुछ तो बदल रहा है। वह जाकर अपने पति को दिखाएगी कि कैसे प्रिया अब पहले की तुलना में कहीं ज्यादा खुश रहने लगी है और जहां पहले वो गुमसुम रहती थी वहीं अब वो डांस भी करती है और बाहर के खाना भी ऑर्डर करती है। वह फौरन शहर छोड़कर चलने के लिए कहेगी लेकिन उसका पति नहीं मानेगा। आध्या मौके को समझती हुई ऐसी बातें करेगी जिससे मेघा इसी शहर में रुकने को मजबूर हो जाएगी।
मेघा के घर में घुस जाएगी अनुपमा
उधर अनुपमा के मन में यह बेचैनी बढ़ती जा रही है कि मेघा के घर में उसकी बच्ची हो सकती है। वह मेघा के घर पहुंचकर उसे बचे हुए पैसे देने के बहाने घर में झांकेगी। लेकिन जब मेघा उसे वहां से भेजने की बात कहेगी तो अनुपमा चक्कर आने का बहाना करके घर में घुस जाएगी। जब वह पानी पीकर वहां से जाने लगेगी तो अनुपमा अपना फोन गिरा देगी। मेघा और उसका पति फोन उठाने के लिए नीचे छुकेंगे और इसी बीच आध्या पीछे दरवाजे से झांकेगी। लंबे वक्त बाद अनुपमा और आध्या एक दूसरे को देखेंगे और भावुक हो जाएंगे।
आध्या को कैसे छुड़ाएगी अनुपमा?
अनुपमा चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएगी क्योंकि आध्या उसे चुप रहने का इशारा कर देगी। लेकिन अब वह यह जानती है कि उसकी बेटी इसी घर में रहती है। अनुपमा के दिमाग में अपनी बच्ची का डरा सहमा हुआ चेहरा बस गया है। अब देखना यह है कि वो कैसे आध्या को मेघा के चंगुल से निकालेगी। इधर यह सब चल रहा होगा और उधर शाह निवास में वनराज शाह आधी रात को जाकर लीला बा को जगाएगा। लीला पूछेगी कि सब ठीक है तो वह कुछ नहीं कहेगा, लेकिन फिर थोड़ी ही देर में कहेगा कि हमें मीनू की शादी कर देनी चाहिए।
वनराज करवा देगा मीनू की शादी
असल में वनराज शाह ने मीनू और सागर को रोमांस करते देख लिया है और अब यह बात उसके जेहन में छप गई है कि किसी तरह मीनू के हाथ पीले करके उसे इस घर के भेज देना है। वनराज शाह लीला से कहेगा कि मीनू मेरी जिम्मेदारी है और मैं अपनी बहन और जीजा को निराश नहीं कर सकता। वह कहेगा कि मैं जल्द से जल्द एक अच्छा लड़का खोजकर मीनू की शादी करवा देना चाहता हूं। लीला भी अपने बेटे की बात पर फौरन राजी हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।