Anupama 21 August: करीब आने लगे हैं तपिश और नंदिता, वनराज उड़ाएगा अनुपमा का मजाक
- Anupama 21 August 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के बुधवार के एपिसोड का फुल रिटेन अपडेट। जानिए शो में देखने को मिलेंगे कौन से तगड़े ट्विस्ट।
अनुपमा सीरियल का 21 अगस्त का एपिसोड एक नई कहानी की शुरुआत होगा। अनुज कपाड़िया और अनुपमा जब साथ में बैठे तनान कम करने की तरकीबों के बारे में बात कर रहे होंगे तब दोनों पुरानी यादों में खो जाएंगे। अनुज कपाड़िया याद करेगा कि कैसे उसे स्पिनर्स घुमाने की आदत थी, तो वहीं अनुपमा याद करेगी कि स्कूल के दिनों में वो पेन घुमाया करती थी। इसी बीच मीनू और उसकी दोस्त घर के खाने को लेकर बातें कर रहे होंगे। मीनू की दोस्त बताएगी कि कैसे हॉस्टल में बहुत खराब खाना मिलता है, लेकिन क्योंकि उन्हें बनाने की इजाजत नहीं है, इसलिए उन्हें मजबूरी में वही खाना खाना पड़ता है।
खाने का ठेला लगाएंगे अनुज-अनुपमा
अनुपमा और अनुज कपाड़िया, मीनू और उसकी दोस्त को बातें करते सुन रहे होंगे। अनुपमा को यह जानकर दुख होगा कि हॉस्टल के बच्चों को ढंग का और हेल्दी खाना नहीं मिल पाता है। तब वह एक आइडिया देगी कि क्यों ना वो मेडिकल कॉलेज के बाहर घर के खाने का ठेला लगा ले। वह सोचेगी कि इससे चार पैसे भी आएंगे और हॉस्टल के बच्चों को हेल्दी खाना भी मिल जाएगा। अनुपमा आश्रम में सबके साथ अपना प्लान शेयर करेगी और सबको यह आइडिया अच्छा लगेगा। अनुपमा फौरन ही इस पर काम करना शुरू कर देगी और आश्रम के सभी लोग इसमें उसका साथ देंगे।
करीब आने लगे हैं तपिश और नंदिता
डिंपल की बातों ने तपिश का दिल तोड़ दिया है, वह आखिरकार उस घर को छोड़कर आ गया है जिसमें आने के लिए उसने किसी बात की परवाह नहीं की थी। तनाव में तपिश एक कील पर पांव रखने वाला होगा जब नंदिता उसे रोक लेगी। नंदिता अपनी बातों से तपिश को बेहतर महसूस कराएगी। दोनों हंसी मजाक करेंगे और एक दूसरे के साथ बैठकर अच्छा महसूस करेंगे। क्योंकि नंदिता खुद भी एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में रही है, इसलिए वो समझती है कि तपिश अभी किस सिचुएशन से गुजर रहा है।
वनराज उड़ाएगा अनुपमा का मजाक
घर लौटते वक्त तपिश और नंदिता को साथ देखकर डिंपल उन पर घटिया आरोप लगाने लगेगी। वह नंदिता पर उसके पति को चुराने का आरोप लगाएगी। पाखी भी इसमें डिंपी का पूरा साथ देगी और कहेगी कि उसने दोनों को हंसते हुए देखा था। तपिश सफाई देने की कोशिश करेगा लेकिन दोनों एक नहीं सुनेंगी। तप बापूजी बीच में आकर डिंपी और पाखी को सबक सिखाएंगे। सभी मिलकर फूड स्टॉल शुरू करते हैं जिसका नाम छोटी अनु के नाम पर अनु की रसोई रखा जाएगा। वहीं से गुजर रहे पाखी, वनराज और लीला अनुपमा को ठेले पर खड़ा देककर उसका मजाक उड़ाएंगे। लेकिन अनुपमा अपनी जगह पर डटी रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।