Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 2 September 2024 Written Update Anu Life Got Saved Celebration in Aashram

Anupama 2 Sep: अनुपमा की जान बचने पर होगा सेलिब्रेशन, आशा भवन आश्रम में बनेगा ऐसा माहौल

  • Anupama 2 September 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के 2 सितंबर 2024 के एपिसोड में आपको क्या कुछ देखने मिलेगा? जानिए सोमवार के एफिसोड का फुल अपडेट।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 09:30 AM
share Share

टीवी सीरियल अनुपमा के सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि रुपाली गांगुली को होश आ जाएगा। उसकी हर्ट बीट एक बार फिर से चलने लगेंगी और मीनू सबको बताएगी कि यह एक मेडिकल कंडीशन है जो करोड़ों में किसी एक के साथ होती है, वहीं अनुज और बापूजी समेत तमाम लोग इसे कान्हा जी का आशीर्वाद मानते हैं। खबर आशा भवन पहुंचती है तो हर कोई खुशी से झूम उठता है। बाला ढोल बजाना शुरू कर देता है और जश्न का माहौल हो जाता है। किंजल जाकर लीला को बताती है कि मम्मी बच गई हैं और अब खतरे से बाहर हैं।

आध्या ने मांगी माफी, अनु करेगी यह वादा

इधर हॉस्पिटल में अनुपमा की हालत सुधरने के बाद अनुज कपाड़िया उससे मिलने अंदर जाता है। वह अपने इमोशन्स अनुपमा के सामने रखता है और कहता है कि अब तुम मुझे छोड़कर कहीं नहीं जाओगी। अनुपमा और अनुज कपाड़िया दोनों एक दूसरे से वादा करेंगे कि अब से वो दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ रहेंगे। अनुपमा और अनुज दोनों एक दूसरे से प्यार का इजहार करेंगे और फिर रूम में आध्या की एंट्री होगी। वो कान पकड़कर अपने माता-पिता से अपनी गलतियों की माफी मांगेगी और कहेगी कि अगर वो घर से भागने की बेवकूफी ना करती तो आज हम तीनों अमेरिका में खुशी-खुशी रह रहे होते।

ये भी पढ़े:तोषू के पास आएगा अनजान नंबर से कॉल, बड़ी मुसीबत में फंस गया वनराज शाह

अनु की जान बची तो सबने ली चैन की सांस

कुछ ही वक्त में बापूजी और बाकी सभी लोग भी उस कमरे में होंगे जहां इलाज के बाद अनुपमा को रखा गया है। सभी को देखकर अनुपमा और भी अच्छा महसूस करेगी। इसके बाद डॉक्टर कमरे में आकर कहेगा कि इतने सारे लोगों को इनके पास नहीं होना चाहिए और तब अनुपमा कहेगी कि डॉक्टर भाई इन्हें यहीं रहने दीजिए ना। लेकिन अनुज कहेगा कि तुम्हें आराम की जरूरत है। रात को सभी आश्रम चले जाएंगे लेकिन अनुज और आध्या हॉस्पिटल में रहकर ही अनुपमा की देखभाल करेंगे।

लीला और बापूजी की भी मिटेंगी सभी दूरियां

घर पहुंचते ही माहौल काफी पॉजिटिव नजर आएगा। हर कोई खुशी से झूम उठेगा। ऐसा लगेगा कि जैसे सभी ने अनुपमा की वजह से दुश्मनी भूलकर एक दूसरे के साथ मिलकर इस दिन को मनाने का फैसला किया है। बापूजी और लीला भी एक दूसरे को मिठाई खिलाएंगे। अगली सुबह सभी के लिए खूबसूरत होगी। क्योंकि हॉस्पिटल में अनुपमा की जब आंख खुलेगी तो देखेगी कि पूरा कमरा सजाया गया है और सामने की दीवार पर गुब्बरों से ही 'गेट वेल सून' लिखा है। सभी लोग अनुपमा के कमरे में आएंगे और उसे बहुत अच्छा लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें