Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 1st September 2024 Written Update Anu Dies but Anuj Kapadia Not Ready to Quit

Anupama 1st Sept: अनुज की जिद का कान्हा जी देंगे जवाब, लेकिन नहीं बच सकेगी अनुपमा की जान

  • Anupama 1st September 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के रविवार के एपिसोड में काफी कुछ ड्रामा देखने मिलेगा। जानिए शो का नया एपिसोड आपके लिए क्या कुछ लाने वाला है?

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 12:33 PM
share Share

Anupama 1 September 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के 1 सितंबर 2024 के एपिसोड की शुरुआत होगी उस सीन से जिसमें दिखाया जाएगा कि एक तरफ अनुपमा जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है और दूसरी तरफ अनुज कपाड़िया मंदिर जा पहुंचा है। उसी मंदिर में, जहां दोनों की मुलाकात हुई थी। अनुज कपाड़िया कभी कान्हा जी को डांटेगा तो कभी उनसे अपनी अनुपमा की जिंदगी की भीख मांगेगा। उधर सागर भी मंदिर में कान्हा जी पर नाराज हो रहा होगा। आशा भवन में भी रो रोकर हर किसी का बुरा हाल है।

नहीं बचाई जा सकेगी अनुपमा की जान

अनुज कपाड़िया कहेगा कि आप चाहते हैं कि मैं आपके आगे गिड़गिड़ाऊं? अनुज कपाड़िया भगवान के मंदिर में आरती करना और जोर-जोर से घंटे बजाना शुरू कर देगा। वह यह सब तब तक करता रहेगा जब तक बेहोश होकर उसी मंदिर में गिर नहीं पड़ेगा। इधर अनुज फर्श पर गिरेगा और उधर हॉस्पिटल में अनुपमा की लाइफलाइन स्ट्रेट हो जाएगी। डॉक्टर बाहर आकर सभी को बताएंगे कि हम मरीज को बचा नहीं सके। बापूजी, तोषू, इंदिरा बेन समेत हर कोई दंग रह जाएगा। सबके पांव तले जमीन खिसक जाएगी।

सीरियल में होगी कान्हा जी की ग्रैंड एंट्री

उधर मंदिर में अनुज को ऐसा लगेगा कि अनुपमा ने उसे आवाज दी है। वह उठ खड़ा होगा और अनुपमा उसके सामने होगी। अनुज कपाड़िया बार-बार अनुपमा को यह समझाना शुरू कर देगा कि क्यों वह जा नहीं सकती, क्यों उसका अपनी बच्ची के साथ रुकना जरूरी है। जबकि असल में अनुपमा और अनुज की आत्माएं एक दूसरे से बात कर रही होंगी। अनुज की लगातार कोशिशों के बीच जब अनु जाने को कहेगी तभी आकाशवाणी होगी। भगवान कृष्ण की मूर्ति के पीछे से तेज रोशनी निकलेगी और भगवान कृष्ण खुद दोनों के एक बने रहने की बात कहेंगे।

दो आत्माओं के बीच होगी यह बातचीत

अनुज कपाड़िया और अनुपमा को वो वक्त याद आएगा जब दो साधुओं ने उन्हें राधा और कृष्ण नाम के लॉकेट दिए थे। दोनों वो लॉकेट मिलाएंगे और तेज रोशनी निकलेगी। अनुज बेसुध हो जाएगा और इसके कुछ वक्त बाद कुछ लोग उसे होश में लाएंगे। अनुज कपाड़िया उठते ही बहुत खुश हो जाएगा। उसे लगेगा कि कान्हा जी की कृपा से अब अनुपमा जरूर ठीक हो गई होगी। वह वापस हॉस्पिटल की ओर दौड़ना शुरू कर देगा। लेकिन क्या उसे कोई अच्छी खबर मिलेगी? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें