Anupama 15 Sept: टीटू-किंजल भी छोड़ेंगे शाह निवास? अंकुश ने रची अनुज के खिलाफ यह साजिश
- Anupama 15 Sept: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड कई नए ट्विस्ट लेकर आएगा। तोषू की बेवकूफियों की वजह से शाह निवास धीरे-धीरे टूटता जा रहा है।
Anupama 15 September 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल का रविवार का एपिसोड शुरू होगा बप्पा की विदाई के साथ। गणपति बप्पा के जाते ही माही, अंश और परी को इस बात की फिक्र होने लगेगी कि अब तोषू उन्हें आशा भवन में नहीं आने देगा। माही अपना दर्द बताते हुए कहेगी कि तोषू भाई उसे घर से निकालने की धमकी देता है और कहता है कि कोई गंदा बाबा उसे उठा ले जाएगा। जब अनुपमा और किंजल माही को समझाने की कोशिश करेंगे तब तोषू आगे बढ़कर फिर एक बार माही को अनाथ बोलेगा और कहेगा कि वो उसकी बहन नहीं है बल्कि उस पर बोझ है, इसीलिए वो इसे अनाथ आश्रम में छोड़कर आएगा।
माही के बाद टीटू-किंजल भी छोड़ेंगे शाह निवास?
तोषू की यह हरकत सभी को बहुत घटिया लगेगी और सभी उसे रोकेंगे लेकिन वो किसी की एक नहीं सुनेगा। वह इस बात पर अड़ा रहेगा कि या तो काव्या को बुलाइए और कहिए कि अपनी बच्ची को लेकर जाए, या फिर वो माही को घर से निकाल देगा। तब अनुपमा माही की जिम्मेदारी लेगी और कहेगी कि वो अब से आशा भवन में ही रहेगी। तोषू उसका मजाक उड़ाएगा कि अपना ठिकाना नहीं है और माही का भी बोझ लेने चली हैं। आशा भवन में माही का ग्रैंड वेलकम होगा। सभी उसके आने की खुशी में पार्टी करेंगे और गानों की आवाज शाह निवास तक पहुंचेगी। तब किंजल लीला से कहेगी कि वहां कुछ नहीं होने पर भी इतनी खुशियां हैं।
घर में डिंपल फिर खड़ा करेगी हाई वोल्टेज ड्रामा
किंजल कहेगी कि अब शाह निवास में उसका दम घुटने लगा है और अब उसका तोषू के साथ रहने का मन नहीं करता, तब तपिश कहेगा कि मेरा डिंपी के साथ रहने का मन नहीं करता। लीला अपने परिवार को टूटता देखकर मायूस होगी लेकिन कुछ नहीं कर पाएगी। डिंपी और तपिश के बीच अगली सुबह झगड़ा होगा क्योंकि तपिश अपनी मां के पास जाना चाहता है और डिंपी कहेगी कि उसे एक पति के तौर पर यहां रहकर अपनी जिम्मेदारियां निभानी हैं वरना कोई उसका हक मार लेगा। तपिश को मजबूरी में शाह निवास में ही रुकना पड़ेगा और उधर किंजल भी निराश है कि उसका पति इतना बुरा इंसान बन चुका है कि उसके साथ रहना मुश्किल है।
अंकुश ने रची अनुज के खिलाफ घटिया साजिश
शाह निवास में जब तोषू अंश के साथ बदतमीजी करेगा और उसे डांटेगा तब डिंपी और पारितोष के बीच जोरदार झगड़ा होगा। दोनों बर्तन तोड़ना शुरू कर देंगे और घर में यह माहौल देखकर लीला की आंखों से आंसू आ जाएंगे। आशा भवन में भी एक शॉकिंग चीज होगी। एक सुबह जब अनुज अखबार पढ़ रहा होगा तब वो देखेगा कि अंकुश ने अखबार में यह फर्जी खबर छपवा दी है कि अनुज ने अपनी कंपनी में फ्रॉड किया था जिसकी वजह से वो दिवालिया हो गया है और अब दर-दर जाकर नौकरी की तलाश कर रहा है। अनुज अपनी अनु से कहेगा कि मुझे बस एक आदमी चाहिए जो मुझ पर यकीन करे, और मैं दुनिया को दिखा दूंगा कि मैं क्या कर सकता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।