Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 14 September 2025 Written Update Toshu Got Beaten Traps Mother in Money Case
Anupama 14 Sept: तोषू की वजह से बुरी फंसेगी अनुपमा, राही से नाक रगड़ने को कहेगी जस्सी

Anupama 14 Sept: तोषू की वजह से बुरी फंसेगी अनुपमा, राही से नाक रगड़ने को कहेगी जस्सी

संक्षेप: Anupama 14 September 2025: रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड कई ट्विस्ट लेकर आने वाला है। उधर कोठारी परिवार में मातम सा माहौल होगा और इधर तोषू की हरकतों का फल उसकी मां को मिलने की नौबत आ जाएगी।

Mon, 15 Sep 2025 01:03 PMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Anupama 15 September 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा में सोमवार को दोनों टीमें जब कॉम्पटिशन वेन्यू से जा रही होंगी, तो उससे पहले जमकर तमाशा होगा। देविका के समझाने के बाद अनुपमा अपनी टीम के साथ जमकर सेलिब्रेट करेगी। यह सब देखकर राही और कोठारी परिवार वालों के सीने पर सांप लोटने लगेंगे। सभी खिसियाते नजर आएंगे। जब दोनों टीमों का अकेले में सामना होगा तो राही, वसुंधरा और ख्याति अनुपमा और उसकी जीत पर तंज कसेंगी, लेकिन देविका, सरिता और जस्सी उन्हें करारा जवाब देंगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

राही से नाक रगड़ने को कहेगी जस्सी

जब कोठारी परिवार वाले वहां से जाने लगेंगे तो सरिता उन्हें रोकेगी और याद दिलाएगी कि कैसे उन्होंने हारने पर नाक रगड़ने का चैलेंज दिया था। ख्याति, माही और बाकी लोग फौरन ऐसा कुछ भी करने से पीछे हट जाएंगे। लेकिन राही अपने घमंड को झुकने नहीं देगी और जमीन पर नाक रगड़ने के लिए झुकेगी, लेकिन तभी उसकी मां उसे रोक लेगी और कहेगी कि यह सब करने की जरूरत नहीं है। हमारा दिल तुम लोगों जितना छोटा नहीं है। जाते-जाते अनुपमा ख्याति को भी यह अहसास दिला देगी, कि उसे पता है कि उसकी आई ड्रॉप ख्याति ने बदली थी।

तोषू को रोड पर बुरी तरह पीटेंगे गुंडे

घर पहुंचकर इधर कोठारी निवास में मातम सा माहौल होगा और उधर अनुपमा के मोहल्ले में जमकर जश्न होगा। अनुपमा मीडिया के सामने जोरदार भाषण देगी, लेकिन तोषू किसी बात को लेकर बहुत परेशान होगा। वह बार-बार फोन काट रहा होगा। किंजल का ध्यान जाएगा, लेकिन जश्न के माहौल में कोई ध्यान नहीं देगा। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा और उसका परिवार जब जीत के बाद धूम-धाम से गणपति विसर्जन की तैयारी कर रहा होगा, तभी उधर तोषू को वो गुंडे पकड़ लेंगे, जिनका पैसा उसने सट्टे में लगवाया होगा।

तोषू की वजह से बुरी फंसेगी अनुपमा

ये गुंडे सड़क पर तोषू को जमकर पीटेंगे और वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकलेगा। इधर गणपति विसर्जन हो रहा होगा और उधर तोषू जाकर अपनी मां के पैरों में गिर जाएगा। सब कुछ वहीं का वहीं ठहर जाएगा। अनुपमा समझ जाएगी कि उसके लाडले ने फिर कुछ गड़बड़ की है। वह तोषू का कॉलर पकड़कर उसे झकझोरेगी और पूछेगी कि अब तूने क्या किया है तोषू? इतनी देर में वो लफंगे तोषू को ढूंढते हुए आ जाएंगे और तोषू को साथ देखकर अनुपमा पर बंदूक तान देंगे। अनुपमा किस तरह अपनी जान बचाएगी? क्या वो फिर एक बार तोषू को बचाएगी या नहीं? क्या अनुपमा के पास प्राइज मनी देख, उससे पैसा मांगेंगे गुंडे? अगर ऐसा होगा तो वह किस तरह हैंडल करेगी।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।