Anupama 13 July 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल के शनिवार के एपिसोड में अनुज कपाड़िया जाते-जाते अपनी अनु को समझाने की पूरी कोशिश करेगा कि यह गलती ना करे। वह अनुपमा से पूछेगा कि आखिर किसके कहने में आकर वो अपनी और अनुज की खुशियों का सौदा कर रही है। सिर्फ और सिर्फ अपनी बेटी आध्या की खुशी का सोच रही अनुपमा अनुज को अपना फैसला सुना देगी और कहेगी कि वो उसके लिए ठीक नहीं है इसलिए ही शायद कभी उसे खुश नहीं रख पाई। अनुपमा अनुज से कहेगी कि अगर वो वाकई उससे प्यार करता है तो उसे छोड़कर श्रुति के पास चला जाए। फिर कभी लौटकर उसके पास ना आए और कभी गलती से भी वो आमने-सामने आएं तो अपने रास्ते बदल लें।
अनुज कपाड़िया के लाख समझाने पर भी अनुपमा नहीं मानेगी और जैसे आध्या ने उसे इमोशनली ब्लैक मेल करके अपनी बात मनवाई, उसी तरह वो भी इमोशनल बातें करके अनुज को खुद से दूर कर देगी। अनुज कपाड़िया फाइनली अनुपमा की बात मान जाएगा लेकिन जाते-जाते उससे वादा करेगा कि अब वो कभी लौटकर उसकी जिंदगी में नहीं आएगा, भले ही वो उसकी याद में तड़प-तड़प कर जान दे दे। अनुज कहेगा कि अगर तुम्हारी यही जिद है तो जाओ तुम्हारे अनुज ने तुम्हें यह जुदाई भी दी। अनुज कहेगा कि लेकिन अगर अनुपमा चाहेगी तो भी वह उसे प्यार करना नहीं छोड़ेगा। माना जा रहा है कि अब अनुपमा की वजह से ही अनुज पागल हो जाएगा।
इधर शाह निवास में जब तोषू और पाखी अपने पिता वनराज शाह का सिर खा रहे होंगे तो उसका धैर्य जवाब दे जाएगा। पहले से ही काफी तनाम में बैठा वनराज शाह अपने बच्चों को जमकर डांटेगा और कहेगा कि तुम दोनों बच्चे हो या गिद्ध? सिर्फ अपनी प्रॉपर्टी अपने हिस्से और पेंट हाउस का सोचे जा रहे हो। किसी और कि फिक्र है? कभी मेरे पास बैठकर पूछा है कि पापा आप ठीक हो? हम हैं आपके साथ आप परेशान मत हो। कभी पूछा है कि परिवार में सब कैसा चल रहा है? वनराज के लताड़ने के बाद काव्या भी आकर तोषू और पाखी के मजे लेगी और उनके जख्मों पर नमक रगड़ेगी जिसे पब्लिक खूब एन्जॉय करेगी। फैन थ्योरीज की मानें तो अब वनराज को अपने बच्चों की घटिया सोच समझ आने लगेगी और वह उन्हें धमकी देगा कि अगर वो सुधरे तो पेंटहाउस तो क्या पार्किंग तक नहीं देगा।
उधर अनुज के जाने के बाद अनुपमा को आध्या का मैसेज आएगा कि उसकी मां ने उसके पॉप्स को खुद से दूर तो कर दिया है ना? अनुपमा अपनी तस्वीर भेज देगी और आध्या समझ जाएगी कि काम हो गया है। वह बदले में आकर अपनी मां को थैंक्यू कहेगी, लेकिन जब अनुपमा पूछेगी कि उसने अनुज से कभी ना मिलने का वादा किया है लेकिन अपनी छोटी से मिलने तो आ सकती है ना? तो आध्या कहेगी कि मैं आपको पॉप्स और श्रुति की शादी का इनविटेशन जरूर भेजूंगी। अनुपमा बेहोश हो जाएगी और उसे घर पर होश आएगा तो वह फौरन एयरपोर्ट की तरफ दौड़ेगी लेकिन तब तक अनुज और आध्या इंडिया से जा चुके होंगे।