Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Anupama 10 July 2024: अनुपमा और वनराज में होगी जबदस्त टक्कर, बापूजी ने सुना दिया अपना अंतिम फैसला

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
Wed, 10 Jul 2024, 02:55:PM
अगला लेख

Anupama 10 July 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल का बुधवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाला है, क्योंकि एक तरफ तो अनुज, अनुपमा और वनराज शाह मिलकर बा और बापूजी को वापस घर लाने की कोशिश करेंगे और वहीं दूसरी तरफ घर बेचने की बात पर अनुपमा और वनराज शाह के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। सीरियल के 10 जुलाई 2024 के एपिसोड की शुरुआत होगी वनराज शाह के बापूजी और बा को समझाने वाले सीन से। वनराज शाह बापूजी से घर चलने की जिद करेगा लेकिन बापूजी साफ कहेंगे कि अब उन्हें यहीं रहना है। उनकी खुशी यहीं रहने में है। वनराज को बुरा ना लगे इसलिए वो वनराज की बात बड़ी करते हुए कह देंगे तू घर बेचकर सही कर रहा है।

बा-बापूजी करेंगे घर वापस लौटने से इनकार

बापूजी कहेंगे कि तुझे अपने बच्चों का भविष्य देखना है और हमारा तो अब कोई भविष्य नहीं है, हमारे पास जो कुछ है वो उस घर की यादें है। इसलिए उस घर को हम अपनी आंखों के सामने टूटते नहीं देख सकते। बापूजी कहेंगे कि तू वो घर बेच दे, हम कागजों पर साइन कर देंगे और अनुपमा तू भी साइन कर देना। वनराज शाह उतरा हुआ मुंह लेकर घर लौटेगा तो सभी उससे पूछेंगे कि बा-बापूजी क्यों नहीं आए? स्कूल से लौटकर बच्चे भी यह सवाल करेंगे कि बा और बापूजी कहां हैं? वनराज के पास कोई जवाब नहीं होगा और बहुत पूछने पर वो फाइनली यही कहेगा कि अब उनकी खुशी वहीं रहने में है इसलिए उन्हें वहीं रहने दो।

प्रॉपर्टी बेचने की जिद पर अड़ा वनराज शाह

जब डिंपल-काव्या कहेंगी कि अगर हम साथ में जाकर उन्हें मनाएंगे तो वो आ जाएंगे तो वनराज कहेगा कि कोई उनके पास नहीं जाएगा। सिर्फ मैं जाऊंगा और घर के कागजों पर साइन लेकर आऊंगा। काव्या भड़क जाएगी और कहेगी कि बा-बापूजी घर छोड़कर चले गए हैं और तुम्हें अभी भी प्रॉपर्टी की पड़ी है। तब वनराज चिल्ला पड़ेगा और कहेगा कि मुझे बार-बार यह अहसास दिलाना बंद करो कि मैं बुरा बेटा हूं। मैंने कोशिश की उन्हें लाने की, लेकिन वो नहीं मान रहे। कह रहे हैं कि उनकी खुशी वहीं है तो क्या जबरन उन्हें यहां लाऊं जहां वो खुश भी नहीं रहेंगे। इसी बीच पाखी और तोषू कहेंगे कि पापा आप कागजों पर साइन ले आओ और मम्मी से भी साइन करवा लो।

अनुपमा और वनराज में होगी जबदस्त टक्कर

तभी पीछे से अनुपमा की आवाज आएगी और वो कहेगी कि वो साइन नहीं करेगी। अनुपमा अपनी दलील देते हुए कहेगी कि हमें नहीं पता कि बा-बापूजी के पास कितने दिन और हैं, वो अपने घर में उस वक्त को बिताना चाहते हैं। कागजों पर साइन ना करने की बात को लेकर वनराज शाह और अनुपमा में जबरदस्त टक्कर होगी, इतनी की अनुज को बीच में आना पड़ेगा। इसी बीच पाखी और तोषू अपनी मां पर घटिया आरोप लगाने लगेंगे और कहेंगे कि ऐसी होती है क्या मां? इन्होंने आज तक हमारे लिए किया ही क्या है? यह सुनकर अनुपमा फिर से भावुक हो जाएगी। आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ऐप पर पढ़ें
AnupamaRupali Ganguly
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन