Anupama 10 Feb: अनुपमा को खाए जा रहा यह डर, माही फिर करेगी कृष्ण कुंज में तमाशा
- Anupama 10 February 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल का 10 फरवरी का एपिसोड काफी दिलचस्प रहने वाला है। जानिए रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल की कहानी में आगे और कौन से ट्विस्ट आने वाले हैं।

Anupama 10 February 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल में राही की शादी होने जा रही है और जैसे-जैसे वो वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे अनुपमा समेत बाकी घरवालों की भी चिंता बढ़ती जा रही है। एक तरफ राही के दिल में इस बात की खुशी है कि वह दुल्हन बनने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ उसे यह चिंता खाए जा रही है कि वह अपने परिवार से दूर हो जाएगी और दूसरे घर में चीजें किस तरह मैनेज हो सकेंगी। कोठारी परिवार जो नेकलेस और साड़ी देकर गए होंगे, उन्हें पहनकर राही सजेगी और आइने में खुद को निहारेगी। अनुपमा पीछे खड़ी अपनी बेटी को देख रही होगी।
राही को कॉल करके तंज कसेगी मोटी बा
दोनों पुरानी यादें ताजा करेंगी और सोचने लगेंगी कि यह वक्त कितनी जल्दी बीत गया। दोनों जब खुशियों भरी बातें कर रही होंगी उसी बीच मोटी बा का फोन आएगा और हमेशा की तरह वह तंजिया अंदाज में राही से कहेंगी कि अच्छा हुआ कुंडली मिल गई, वरना तुम दोनों तो वैसे भी मानने नहीं वाले थे। मोटी बा राही को चेतावनी देंगी कि उसे अभी से कोठारी परिवार के नियम कायदों की आदत डाल लेनी चाहिए और दुल्हन की तरह रहना सीख लेना चाहिए। उधर प्रेम राही के प्रेम में पागल हुआ जा रहा है और दिन में ही सपने देखने लगा है।
कोठारी निवास में होगा इस बात पर झगड़ा
प्रेम को इस तरह प्यार में पागल होता देखकर पराग कोठारी खुश होगा और तब वसुंधरा कोठारी उसे समझाएगी कि देखता जा अभी यह मुस्कान हंसी में और फिर हंसी खुशी में भी बदलेगी। फिक्र मत कर राही यहां हमारे घर में आ रही है, बच्चे हंसी मजाक में ऐसी बातें कह देते हैं, लेकिन प्रेम अपना सरनेम नहीं बदलेगा बल्कि राही को यहां हमारे सरनेम के साथ रहना होगा। जब घर में शेरवानी खरीदने की बातें चल रही होंगी तब फिर एक बार मोटी बा ख्याति को नीचा दिखाएगी। प्रेम और मोटी बा के बीच इस बात पर झगड़ा होगा कि शादी में चीजें किस तरह से होनी हैं।
अनुपमा को खाए जा रहा है यह डर
जहां मोटी बा इस शादी को बहुत ग्रैंड बनाना चाहती हैं वहीं दूसरी तरफ प्रेम का कहना है कि राही के कहे मुताबिक शादी को सिंपल रखा जाए। तब मोटी बा तंज कसेंगी कि जैसे खर्चे का कोई हिसाब नहीं होता है वैसे ही सादापन का भी कोई हिसाब नहीं होता, फिर तो दोनों जाकर कोर्ट में शादी कर आओ। प्रेम मामला संभालेगा और मोटी बा को शांत कराएगा। उधर कृष्ण कुंज में राही जहां माही को अपनी शादी में खुशी से शामिल होने के लिए राजी करने की कोशिश में लगी है, तो वहीं माही मौका पाकर बार-बार तमाशा खड़ा कर रही है। अनुपमा को यह डर खाए जा रहा है कि शादी के बाद कहीं माही जान बूझकर राही और प्रेम की जिंदगी में जहर घोलना ना शुरू कर दे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।