Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnkita lokhande looks annoyed as Sandeep singh removes her hoody people says bahut overactiong karati hai

अंकिता लोखंडे को दोस्त संदीप सिंह की हरकत पर आया गुस्सा, लोग बोले- पहले विकी गलत लगता था लेकिन...

  • अंकिता लोखंडे को छोटी-छोटी बातों में चिढ़ते बिग बॉस में देखा जा चुका है। अब एक क्लिप में वह दोस्त संदीप सिंह की हरकत पर गुस्सा दिखती हैं। लोग इस पर मिला-जुला रिएक्शन दे रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 04:07 AM
share Share

अंकिता लोखंडे संदीप सिंह के बीच अच्छी दोस्ती है। संदीप सुशांत के भी दोस्त थे। अब अंकिता का एक वीडियो सामने आया है जिसें वह संदीप पर गुस्सा करती दिख रही हैं। क्लिप अंकिता के पति विकी जैन की बर्थडे पार्टी का है। क्लिप पर लोगों को कमेंट्स भी हैं। कुछ लोग संदीप की गलती बता रहे हैं तो कुछ को लग रहा कि अंकिता ओवरएक्टिंग करती हैं।

चिढ़ी दिखीं अंकिता

विकी जैन, अंकिता लोखंडे और उनके दोस्त संदीप सिंह की एक क्लिप वायरल है। इसमें अंकिता अपने दोस्त संदीप से नाराज लग रही हैं। दरअसल अंकिता ने हूडी वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। उन्होंने सिर पर हूड रखा हुआ था। तभी संदीप सिंह आकर अंकिता का हूड खींच देत हैं। अंकिता चिढ़ जाती हैं और ऐसा लग रहा है जैसे अपना गुस्सा कंट्रोल कर रही हैं। इसके बाद अंकिता हंसकर मीडिया को पोज देती हैं।

लोगों ने किया अंकिता को ट्रोल

इस क्लिप पर लोगों के कई सारे कमेंट्स हैं। एक ने लिखा है, बहुत ज्यादा ओवरएक्टिंग करती है ये। एक कमेंट है, सच कहूं तो मुझे इसका एटिट्यूड नहीं पसंद है। एक और ने लिखा है, किसी महिला को उसकी मर्जी के बिना छूना गलत है। एक ने लिखा है ओवरएक्टिंग की दुकान। एक ने लिखा है, भाई पहले विकी गलत लगता था। अब रियलाइज हुआ कि अंकिता ही गलत है। हमेशा चिढ़ी ही रहती है। देखो विकी जैन भैया कहां फंस गए। एक कमेंट है, इसका मुंह हमेशा सड़ा हुआ रहता है, मजाक मस्ती भी समझ नहीं आती है। एक ने लिखा है, विकी की आधी जिंदगी इसके नखरों ने खराब कर दी। कुछ लोग अंकिता को खूबसूरत भी लिख रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें