Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnkita Lokhande Gets Irritated When Asked About Pregnancy Says Do Not Ask About This
प्रेग्नेंसी का सवाल सुनकर भड़की अंकिता लोखंडे, बोलीं- ये सब मत पूछा करो नहीं तो...

प्रेग्नेंसी का सवाल सुनकर भड़की अंकिता लोखंडे, बोलीं- ये सब मत पूछा करो नहीं तो...

संक्षेप: अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी दिनों से खबरें आ रही हैं। अब हाल ही में अंकिता का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जब उनसे सवाल किया गया तो वह गुस्सा हो गईं।

Fri, 5 Sep 2025 10:36 AMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अंकिता लोखंडे और विकी जैन टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। काफी समय से दोनों से बेबी प्लानिंग को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। कई बार अंकिता के प्रेग्नेंसी की खबरें भी आई हैं। अब हाल ही में अंकिता से जब प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल किया गया तो वह गुस्सा हो गईं और उन्होंने कहा मुझसे यह सब पूछा करो। वहीं विकी क्या बोलते हैं यह आपको बताते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दरअसल, दोनों मीडिया से बात करते हैं और इस दौरान उनसे बोलते हैं आगे गुड न्यूज है क्या, बेबी को लेकर क्या प्लानिंग है तो विकी बोलते हैं, चाहिए तो है न।

अंकिता ने क्या कहा

तभी अंकिता बोलती हैं कि मैं न सच बोल रही हूं, मुझे न ये सवाल बहुत बोर लगता है। मुझे यह सब मत पूछा करो। जिस दिन होगा उस दिन बताऊंगी। मैं सच में इस मैटर को एंटरटेन नहीं करना चाहती प्रेग्नेंसी वगैहर। बहुत ज्यादा हो जाता है फिर प्रेशर फील होता है पैरेंट्स बनने का। विकी तब उन्हें बस चुप होकर देखते हैं।

वहीं अर्जुन बिजलानी पीछे से बोलते हैं शांति-शांति...तो अंकिता, विकी को देखकर बोलती हैं कि शांति ही है।

अंकिता ने खुद कहा था मैं प्रेग्नेंट हूं

बता दें कि लाफ्टर शेफ के एक एपिसोड के दौरान अंकिता ने खुद कहा था कि वह प्रेग्नेंट हैं। दरअसल, जब कृष्णा अभिषेक उनका सामान लेकर भागते हैं शो में तो अंकिता उनके पीछे भागती हैं और जब कृष्णा नहीं रुकते तो अंकिता बोलती हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं। बस अंकिता के इस स्टेटमेंट के बाद ही उनके प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें शुरू हो गईं।

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।