अनीता हसनंदानी ने सुनाया डरावना किस्सा, जब रिक्शेवाले ने उनके सामने उतारी पैंट, जानें फिर क्या हुआ
अनीता हसनंदानी ने हाल ही में बचपन में हुए उनके साथ 2 इंसिडेंट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह आज तक नहीं भूल पाई हैं जब एक टेलर ने उनके साथ गलत कोशिश की और एक रिक्शावाले ने भी कुछ गलत किया था।
अनीता हसनंदानी नए शो सुमन इंदौरी के साथ टीवी पर वापसी कर चुकी हैं। इस शो का प्रमोशन अनीता खूब जोर-शोर से कर रही हैं। अब अनीता ने ऐसे ही एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे जब वह छोटी थीं यानी 9-10 साल की तब उनके साथ कुछ ऐसा हुआ था जिसे वह आज तक नहीं भूल पाई हैं। अनीता ने बताया कि कैसे एक रिक्शावाला उनके सामने पैंट उतारकर गलत हरकत करता था और एक बार एक टेलर ने भी उनके साथ गलत करने की कोशिश की।
रिक्शेवाले की गंदी हरकत
अनीता ने हॉटफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा, 'जब मैं स्कूल में थी तब एक रिक्शावाला वहां होता था। वह हमेशा एक ही जगह पर खड़ा रहता था उसी पोजिशन पर और अपनी पैंट उतारता और खुद को टच करने लगता और उन्हें गंदे तरीके से देखता था। उसकी हरकतें हमेशा वही होती थी तो डर के मामले हमने रास्ता ही बंद कर दिया था।'
बूढ़े टेलर ने की गलत करने की कोशिश
अनीता ने आगे कहा, 'मैं बहुत छोटी थी और मम्मी को कहीं जाना था। मम्मी ने मुझे टेलर के पास छोड़ा जिसे हम जानते थे। वह मुझे गलत टच कर रहा था। लेकिन मैं काफी छोटी थी तो मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं तो मैंने उसे धक्का दे दिया। उस टेलर की उम्र 60 से भी ऊपर थी।'
अनीता ने आगे कहा हमें अलर्ट रहना होता है। आप हमेशा डरते हैं और बॉम्बे जैसे शहर में ऐसा लगता है तो दूसरे शहर में लगता ही होगा। आपको हाई अलर्ट रहना होता है जब आप सड़क पर अकेले होते हो।
अंकिता की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट नागिन 6 में नजर आई थीं जिसमें तेजस्वी प्रकाश लीड रोल में थीं। वहीं 2022 में वह फिल्म मारिच में नजर आई थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।