Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAmitabh Bachchan talks about brother ajitab tells they have fight and love relationship he encouraged to become actor

अमिताभ बच्चन ने भाई अजिताभ से बॉन्डिंग पर की बात, बोले, लड़ाई-झगड़ा तो…

  • अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके भाई अजिताभ से बचपन में कैसा रिश्ता था। दोनों एक-दूसरे को प्यार करते थे और झगड़ते थे तो धमकी भी देते थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 09:53 AM
share Share

अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 16 होस्ट कर रहे हैं। हमेशा की तरह इस बार भी वह अपने घर-परिवार से जुड़े किस्से सुनाते रहते हैं। रीसेंट एपिसोड में केबीसी के एक कंटेस्टेंट से पूछा कि उनका भाई-बहनों से कैसा रिश्ता है। इस पर उनके भाई अजिताभ का जिक्र आया। उन्होंने बताया कि आम भाइयों की तरह उनके बीच भी झगड़ा होता था और बहुत प्यार था।

बताया भाई से कैसा था रिश्ता

अमिताभ बच्चन जब केबीसी होस्ट की सीट पर होते हैं तो कंटेस्टेंट उनकी पर्सनल जिंदगी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। भाई-बहनों के बारे में एक प्रतियोगी ने पूछा तो बिग बी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ वो सारे सीक्रेट्स शेयर करते थे जो मां-बाप से नहीं किए जा सकते हैं। यह भी बताया कि जब भाई के साथ झगड़ा होता था तो एक-दूसरे को ब्लैकमेल करते थे। धमकी देते थे कि मां-बाप को सीक्रेट्स बता देंगे।

भाई ने दी थी फिल्मों में जाने की सलाह

उन्होंने यह भी बताया कि एक्टिंग में करियर बनाने के पीछे उनके भाई अजिताभ का भी बड़ा योगदान है। वह बोले,'देखिए मैं आपको बताता हूं, जैसे भाई-बहनों में या दो भाइयों का रिश्ता होता है ना, जो छोटा होता है कहीं न कहीं उसके लिए एक प्रोटेक्टिव वातावरण बनाते हैं हमलोग कि उसकी देखरेख करते रहें। हम लोग नौकरी कर रहे थे कोलकाता मे, इन्होंने (अजिताभ) हमारी तस्वीर ली और भेज दिया एक कॉन्टेस्ट में। कहा कि देखो तुम्हें फिल्मों में जाना चाहिए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें