Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीadnaan shaikh clims his wife Ayesha is muslim there is no concept of inter cast marriage in islam ow child will be najay

अदनान शेख बोले- मुस्लिम है मेरी बीवी, इस्लाम में इंटरकास्ट शादी से पैदा बच्चे होते हैं नाजायज

  • अदनान शेख की शादी के बाद उनकी पत्नी के धर्म को लेकर काफी चर्चे थे। अब एक इंस्टाग्राम सेशन के दौरान उन्होंने दावा किया है कि उनकी वाइफ मुस्लिम हैं। इस्लाम में इंटरकास्ट शादी अवैध होती है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 Nov 2024 04:15 AM
share Share

बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट रह चुके अदनान शेख बीते दिनों अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में थे। अदनान ने अपनी गर्लफ्रेंड आयशा से शादी की है और उनकी बहन का दावा था कि आयशा हिंदू हैं। इस बात पर दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई थी। अब सोशल मीडिया पर एक सवाल-जवाब वाले सेशन में अदनान ने कहा है कि उनकी बीवी मुस्लिम है और इस्लाम में इंटरकास्ट शादी नहीं होती। इतना ही ऐसी शादी से हुए बच्चे जायज नहीं होते।

शादी के बाद से चल रहा बवाल

अदनान शेख की शादी के वक्त उनकी वाइफ अपना चेहरा छिपाए रही थीं। इसके बाद एक कॉन्ट्रोवर्सी हुई जिसमें अदनान की बहन इफत ने उन पर कई आरोप लगाए और कहा कि अदनान ने रिद्धि जाधव से शादी की है। इफत ने यह भी कहा कि रिद्धि इस्लाम अपना चुकी हैं और उनकी अदनान से पहले ही शादी हो गई थी।

...तो अवैध होती शादी

अब इंस्टाग्राम पर अदनान ने Ask Me Anything सेशन रखा। इसमें एक शख्स ने पूछा कि क्या उनकी वाइफ हिंदू हैं? इस पर अदनान ने जवाब दिया कि उनकी पत्नी मुस्लिम हैं। मुसलमानों में इंटरकास्ट (दूसरे धर्म में) मैरिज नहीं होती। जितने भी लोग इंटरकास्ट शादी करते हैं उनका रिश्ता अवैध होता है और बच्चे नाजायज होते हैं।

ये भी पढ़े:बहन का दावा रिद्धि जाधव है अदनान की बीवी का नाम, कन्वर्ट होकर की शादी

एयरहोस्टेस थीं आयशा

आयशा पहले एयरहोस्टेस थीं। इफत ने आयशा और उनके परिवार की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं। बॉलीवुडशादी.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो ने आयशा की तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्हें रिद्धि जाधव नाम से टैग किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें