Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़TV Actress Rubina Dilaik getting Bhabhi role post her pregnancy posdcast kisi ne bataya nhi

मां बनने के बाद रुबीना को मिल रहे भाभी वाले रोल, बोलीं- मदरहुड आने के बाद...

  • टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक अपने पॉडकास्ट 'किसी ने बताया नहीं' के नए सीजन के साथ वापस आ गई हैं। इस पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में शरद केलकर गेस्ट बनकर पहुंचे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 10:38 AM
share Share

रुबीना दिलैक टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं। उन्होंने छोटी बहु सीरीयल से घर-घर में अपनी पहचान बनाई।रुबीना बिग बॉस सीजन 14 की विनर भी रह चुकी हैं। हाल ही में रुबीना अपने पॉडकास्ट किसी ने बताया नहीं के नए सीजन के साथ वापस आई हैं। इस पॉडकास्ट के दूसरे एपिसोड में टीवी एक्टर शरद केलकर मेहमान बनकर पहुंचे। रुबीना और शरद केलकर ने इस बारे में बात की कि कैसे माता-पिता बनने के बाद एक्टर के जीवन में बदलाव आता है। 

एक्ट्रेस को मां बनने के बाद एक तरह के रोल मिलते हैं?

पॉडकास्ट में रुबीना ने कहा कि अक्सर ऐसा होता है कि एक्टर के मां-बाप बनने के बाद उन्हें एक तरह के रोल मिलते हैं। इसपर शरद केलकर ने कहा समय के साथ ये बदला है। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं पहले होता था ये कि शादी हो गई या एक्ट्रेस मां बन गई तो एक तरह के रोल मिलने लगते थे।मेल एक्टर्स के लिए कम होता था।" 

शरद केलकर ने कहा कि उस वक्त एक्ट्रेस ब्रेक ले लेती थीं। जब वो ब्रेक से वापस आती थीं तो उनकी बॉडी में भी बदलाव होते थे, इस चीज को नकार नहीं सकते। शरद ने कहा कि उस वक्त बॉडी मेंटेन करने का भी उतना नहीं होता था। लेकिन आज एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के बाद बॉडी को मेंटेन रखती हैं। इसपर शरद ने करीना कपूर और रुबीना का ही उदाहरण दिया। 

रुबीना को मिल रहे भाभी के रोल

शरद केलकर ने रुबीना की तारीफ करते हुए इशारा किया कि मां बनने के बाद भी उन्होंने बॉडी मेंटेन करी है। इसपर रुबीना ने कहा कि लेकिन फिर भी अब उन्हें भाभी के रोल ऑफर किए जा रहे हैं। रुबीना ने साफ किया कि उन्होंने वजन या  फिजिकल अपीयरेंस की वजह से सवाल नहीं किया था। इसी के साथ उन्होंने कहा कि मदरहुड आने से टैलेंट जाता नहीं है। जिसपर शरद केलकर ने कहा कि किसने आपसे कहा चला जाता है, वो जा ही नहीं सकता है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें