Daya Ben Aka Disha Vakani Will Not Return In Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नहीं होगी 'दया बेन' की वापसी, पति बने वजह, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीDaya Ben Aka Disha Vakani Will Not Return In Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नहीं होगी 'दया बेन' की वापसी, पति बने वजह

मशहूर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस दिशा वकानी ने पिछले साल मैटरनिटी लीव लेकर शो से ब्रेक लिया था। चर्चा थी कि दिशा अक्टूबर में इस शो पर वापसी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 6 Nov 2018 02:24 PM
share Share
Follow Us on
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नहीं होगी 'दया बेन' की वापसी, पति बने वजह

मशहूर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस दिशा वकानी ने पिछले साल मैटरनिटी लीव लेकर शो से ब्रेक लिया था। चर्चा थी कि दिशा अक्टूबर में इस शो पर वापसी करेंगी लेकिन वे अब तक शो पर नजर नहीं आई हैं। दरअसल, सुनने में आ रहा है कि दिशा के शो पर वापस आने के फैसले से उनके पति खुश नहीं हैं। ऐसे में हो सकता है कि वे शो पर वापसी ना करें।

वापस आना चाहती हैं दिशा...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेट पर मौजूद सूत्रों की मानें तो, ‘दिशा शो पर वापस आने के लिए तैयार हैं। वे फिर से काम शुरू करना चाहती हैं। यहां तक की उन्होंने अपना एंट्री प्रोमो भी शूट कर लिया है पर अब उनके पति उनकी वापसी से खुश नहीं हैं। वे चाहते हैं कि दिशा अपना कॅरिअर छोड़ कर बच्चे की परवरिश में ध्यान दें। इसकी वजह से अब दिशा कन्फ्यूज्ड हैं कि वे शो पर लौटें या नहीं।

पति के मर्जी के खिलाफ नहीं जाएंगी...

वे काम भी करना चाहती हैं पर अपने पति की मर्जी के खिलाफ भी नहीं जा सकतीं। उन्होंने प्रोड्यूसर असित मोदी से बात कर ली है और अब वे इस शो पर वापस नहीं लौटेंगी। अब चैनल और मेकर्स ने भी उनके वापस आने की उम्मीद छोड़ दी है।’

अब भी नंबर 1 है शो...

खास बात यह है कि बीते एक साल से दिशा की गैरमौजूदगी से भी इस शो पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। शो अभी भी कॉमेडी कैटेगरी में नंबर-1 पोजीशन पर है और दर्शकों में अपनी पॉपुलैरिटी बनाए हुए है। ऐसे में हो सकता है कि मेकर्स फिलहाल दिशा को किसी और एक्ट्रेस से रिप्लेस भी ना करें। मेकर्स शो में अब गोकुलधाम सोसाइटी के दूसरे कपल्स पर ज्यादा फोकस करेंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।