Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीBhabiji Ghar Par Hain Actress Saumya Tandon Talk About Nepotism Know here what she said

'हां, मैं इस बात को मानती हूं कि...!', नेपोटिज्म पर बोलीं 'भाबी जी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडन

एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने टीवी के चर्चित सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' को पांच साल बाद अलविदा कह दिया है। सौम्या ने शो के किरदार अनीता भाभी से घर-घर पहचान बनाई है। हाल ही में सौम्या ने एक इंटरव्यू...

 'हां, मैं इस बात को मानती हूं कि...!', नेपोटिज्म पर बोलीं 'भाबी जी घर पर हैं' फेम सौम्या टंडन
Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 Aug 2020 02:33 PM
हमें फॉलो करें

एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने टीवी के चर्चित सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' को पांच साल बाद अलविदा कह दिया है। सौम्या ने शो के किरदार अनीता भाभी से घर-घर पहचान बनाई है। हाल ही में सौम्या ने एक इंटरव्यू में शो से जुड़े अनुभव और नेपोटिज्म पर खुलकर बातचीत की है। सौम्या ने कहा कि यह जरूरी है कि आउटसाइडर को जगह दें और उन्हें भी जगह बनाने का मौका मिले।

सौम्या टंडन ने बीते दिनों से सोशल मीडिया पर जारी इनसाइडर वर्सेज आउटसाइडर बहस पर बात करते हुए इंडिया टुडे से कहा, 'मैं इस बात को मानती हूं कि भारतीय सिनेमा में ब्रेक मिलना मुश्किल है। यह बहुत कठिन हुआ करता था। हालांकि इन दिनों नए निर्देशकों के आने और कंटेंट में एक्सपेरिमेंट से आसान हो रहा है।' 

सौम्या ने आगे कहा, 'बहुत सारी फिल्में अब कहानी पर आधारित हैं। हां, सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी इंडस्ट्री में से एक में ब्रेक मिलना मुश्किल है। मैं इसे स्वीकार करती हूं। मुझे लगता है कि आपको सिनेमा के दायरे में आने के लिए बहुत धैर्य, दृढ़ संकल्प और भाग्य की जरूरत है। जहां तक ​​भाई-भतीजावाद की बहस है, मुझे लगता है कि भाई-भतीजावाद हर इंडस्ट्री का एक हिस्सा है। एक सफल पिता अपने बेटी या बेटी को भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनते देखना चाहता है। लेकिन बाहरी लोगों को इंडस्ट्री में आने देना और कॉप्टीशन करना जरूरी है, वरना सिनेमा का लेवल ऊपर नहीं जाएगा। पब्लिक को भी अच्छे काम की सराहना करना जरूरी है, वरना हम सिनेमा के वर्ल्ड मैप में दिखाई नहीं देंगे।'

 


आपको बता दें कि टीवी सीरियल्स के अलावा सौम्या टंडन को फिल्म 'जब वी मेट' में भी देखा जा चुका है। इस फिल्म में सौम्या ने करीना की बहन रूप का रोल अदा किया था। 

ऐप पर पढ़ें