'घरवालों और समाज का लगा डर', फहाद अहमद संग शादी पर बोलीं स्वरा भास्कर; शेयर किया अनसीन वीडियो
16 फरवरी को स्वरा भास्कर और फहाद अहमद शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस मौके पर एक वीडियो शेयर किया और मजाकिया अंदाज में कहा कि मूर्ख जल्दबाजी में शादी करते हैं।
स्वरा भास्कर फिल्मों के साथ अपने बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट से चर्चाओं में बनी रहती हैं। उन्हें बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेसेस में से एक माना जाता है। 16 फरवरी को स्वरा शादी की सालगिरह सेलिब्रेट कर रही हैं। पिछले साल उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के साथ शादी की थी। इस मौके पर उन्होंने एक अनदेखा वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने अलग-अलग रस्मों को निभा रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया पहले तो वह काफी डरी हुई भी थीं कि फहाद से रिलेशनशिप को लेकर उनके घरवालों और बाकी लोगों का क्या रिएक्शन होगा।
स्वरा ने बताया शादी को लेकर लगा डर
वीडियो में फहाद कहते हैं, 'हम दोनों में से किसी ने नहीं सोचा था कि हमारी दोस्ती रोमांटिक रिश्ते की तरफ चली जाएगी।' स्वरा ने कहा, 'पहले मैं बहुत डरी हुई थी कि मेरे परिवार के लोग क्या कहेंगे, मेरे पैरेंट्स क्या कहेंगे, मेरा भाई क्या कहेगा, दुनिया क्या कहेगी, पता नहीं कौन सी दुनिया... शायद समाज, फिर मुझे लगा ओके, मुझे इसे स्वीकार करना चाहिए और थोड़ी हिम्मत करनी चाहिए।'
परिवार और दोस्तों का जताया आभार
स्वरा ने कैप्शन में लिखा, ‘स्वरा भास्कर और फहाद अहमद- मूर्ख जल्दबाजी में शादी करते हैं... खैर हम मूर्ख थे जो प्यार में पड़ने से खुद को रोक नहीं सके। एक साल पहले हमने बॉम्बे की एक कोर्ट में विशेष विवाह अधिनियम के तहत अपनी शादी का पंजीकरण कराया। फिर परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाया। एक साल हो गया। ऐसी अमेजिंग फैमिली और दोस्तों के लिए हमेशा आभारी रहूंगी।’
प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी मुलाकात
स्वरा और फहाद की मुलाकात दिसंबर 2019 में सीएए-एनआरसी प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। सितंबर 2023में स्वरा ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम राबिया है।