Hindi NewsEntertainment Newszareen khan anger on trollers

Video: गंदे कमेंट्स और ट्रोलिंग से गुस्साईं जरीन,कहा-'दूं तमाचा तेरे'

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर अपना दर्द बयां किया...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Sat, 17 Feb 2018 07:58 PM
हमें फॉलो करें

जरीन खान

1 / 2

बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर अपना दर्द बयां किया है। जरीन ने बताया कि वो खुश हैं कि उनकी मम्मी सोशल मीडिया पर नहीं हैं क्योंकि जिस तरह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाता है, इससे उनकी मां परेशान हो जातीं।

मीडिया से बात करते हुए जरीन से कहा, ट्रोल करते वक्त जो कुछ लोग लिखते हैं वो सिर्फ हमें ही परेशान नहीं करता बल्कि हमारे परिवार और दोस्तों को भी इफेक्ट करता है। मैं तो इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि मेरी मम्मी सोशल मीडिया पर नहीं हैं क्योंकि ऐसे गंदे कमेंट्स पढ़कर तो वो जरूर परेशान हो जातीं। 

दरअसल, हाल ही में जरीन एमटीवी के नए शो एमटीवी ट्रोल पुलिस में आईं। इस शो का प्रोमो भी सामने आया है जिसमें जरीन शो के होस्ट रणविजय के साथ एक ट्रोलर पर गुस्सा करते हुए कहती हैं दूं एक तमाचा मुंह पर अभी...वहां गिरेगा सीधा।

25kg वजन घटाकर हिट हुआ ये एक्टर, एक साथ मिली 6 फिल्में

3 महीने से खाने के बिना जिंदा है ये TV एक्टर, बेहद शॉकिंग है वजह

बता दें कि जरीन ये सब उस शख्स को इसलिए कहती हैं क्योंकि उसने जरीन के लिए गंदे कमेंट्स लिखे होते हैं। उन गंदे कमेंट्स को पढ़कर जरीन को गुस्सा आता है और वो उसे अच्छे से सुना देती हैं।


आगे की स्लाइड में देखें वीडियो

जरीन खान

2 / 2

वीडियो में देखें कैसे जरीन को ट्रोलर के गंदे कमेंट्स पर आता है गुस्सा।

 

जब जरीन ने कहा-'सलमान की हिरोइन बनी इसलिए लोग मुझे...'

कुछ दिनों पहले जरीन ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'आज लोग अगर मुझे जानते हैं कि तो वह वीर की वजह से, भले ही फिल्म सफल नहीं हुई। क्योंकि, मैं सलमान खान की हीरोइन थी, इसलिए आज लोग मुझे जानते हैं। इसलिए सक्सेसफुल न होने के बावजूद वीर मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यह मेरी पहली फिल्म थी।' 

बड़े बजट की फिल्मों पर ये कहा...
जरीन कहना है कि आज की तुलना में उस समय जिन फिल्मों की उन्हें पेशकश की गई, उनके किरदार उतने खास नहीं थे। उन्होंने कहा, 'उन (फिल्मों) ने भी काम किया, लेकिन उतना नहीं, जिन्हें मैं अभी कर रही हूं। क्योंकि मेरी भूमिका महत्वपूर्ण नहीं थी। 'रेडी' में मैंने केवल एक गाना किया। 'हाउसफुल-2' में बहुत सारे कलाकार थे और मेरी भूमिका बहुत छोटी थी। इसलिए हो सकता है लोगों का मुझ पर अधिक ध्यान नहीं गया या मुझे फिल्म में बहुत कुछ करने को नहीं मिला।' 

'हेट स्टोरी-3' ने बदली पहचान...
जरीन के अनुसार, 'हेट स्टोरी-3 के बाद लोगों ने मुझे अलग नजरिए से देखना और मुझे ऐसी फिल्मों की पेशकश करनी शुरू की, जहां उन्हें महसूस हुआ कि मैं एकल भूमिका निभा सकती हूं। मुझे लगता है कि बड़ी फिल्मों की बात मायने नहीं रखती है, बल्कि किरदार मायने रखते हैं।'

ऐप पर पढ़ें