Deepika & Katrina: कटरीना और दीपिका में होगी टक्कर! आमने-सामने आएंगी टाइगर की जोया और पठान की रुबीना?

पठान की सक्सेस के बाद से ही फैन्स कई बातें कह रहे हैं और कई बातें जानना चाह रहे हैं। ऐसे में एक सवाल ये भी है कि क्या जोया (कटरीना) और रुबीना (दीपिका) एक साथ या आमने सामने नजर आएंगी?

offline
Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान , मुंबई
Thu, 2 Feb 2023 5:54 AM

अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की पठान (Pathaan) से यशराज के स्पाई यूनिवर्स की आधिकारिक शुरुआत हो गई है। फिल्म में टाइगर बनकर सलमान खान (Salman Khan) के कैमियो को दर्शकों ने काफी पसंद किया। वहीं पठान में कबीर (ऋतिक रोशन) और जोया (कटरीना कैफ) का भी जिक्र देखने को मिला। पठान की सक्सेस के बाद से ही फैन्स कई बातें कह रहे हैं और कई बातें जानना चाह रहे हैं। ऐसे में एक सवाल ये भी है कि क्या जोया (कटरीना) और रुबीना (दीपिका) एक साथ या आमने सामने नजर आएंगी?... क्योंकि दोनों ही आईएसआई एजेंट हैं और दोनों ही इंडियन स्पाई से प्यार करती हैं।

सिर्फ दो ही क्यों?
हाल ही में पिंकविला ने पठान के राइटर श्रीधर राघवन से बातचीत की जिस में उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। ऐसे में श्रीधर से पूछा गया कि क्या टाइगर की जोया और पठान की रुबीना का क्रॉसओवर होगा? जिस पर उन्होंने कहा, 'कुछ चीजें ऐसी हैं, जो हमने तय कर के रखी हैं और कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन के बारे में आगे जरूर सोचा जा सकता है। हमारे पास बहुत शानदार किरदार हैं, तो सिर्फ दो क्यों? बहुत सारे हैं।'

डिंपल की बैक स्टोरी...
श्रीधर ने आगे कहा, 'मैं सोशल मीडिया पर फैन थ्योरीज पढ़ रहा था और वहां मैंने देखा कि कोई डिंपल कपाड़िया की बैक स्टोरी चाह रहा है।ये पढ़कर मुझे लगा- यार ये कितना कूल है। एक चीज जिस पर हमने सबसे ज्यादा कोशिश की, और वो ये कि आप सभी कैरेक्टर्स को एन्जॉय करें। फिल्म में सिर्फ मेल कैरेक्टर्स को ही फोकस नहीं किया गया था। आगे इस यूनिवर्स में आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा।'

ढेर सारे आइडियाज हैं...
बातचीत के आखिर में श्रीधर ने कहा,'...लेकिन अगर आप वाकई जानना चाहते हैं कि आगे क्या होगा तो आपको किसी तरह आदित्य चोपड़ा के दिमाग में घुसना होगा, क्योंकि सिर्फ वही जानते हैं कि आगे इस स्पाई यूनिवर्स में क्या होगा। उनके पास ढेर सारे आइडियाज हैं। कुछ पर मैंने काम शुरू कर दिया है, कुछ पर बात जारी है। मेरे कुछ दोस्त भी साथ में काम कर रहे हैं। इस पर काफी कुछ हो रहा है।'

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

Pathaan Shah Rukh Khan Salman Khan Deepika Padukone
लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख