#YRFSpyUniverse: क्या है पठान-टाइगर और वॉर का बना स्पाई यूनिवर्स? शाहरुख-सलमान और ऋतिक करेंगे धमाका!
ट्विटर पर #YRFSpyUniverse ट्रेंड हो रहा है और फैन्स यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के वीडियो क्लिप्स एडिट कर अपना एक्साइटमेंट सभी के लिए शेयर कर रहे हैं। जानें क्या है ये यूनिवर्स...
सोशल मीडिया पर कब क्या ट्रेंड हो जाए इस बारे में पुख्ता तौर पर कुछ भी कहना हमेशा ही मुश्किल होता है। शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों काफी चर्चा में हैं लेकिन इसके साथ ही अब ट्विटर पर सलमान खान की टाइगर 3 और ऋतिक रोशन की वॉर 2 भी चर्चा में आ गई है। ट्विटर पर #YRFSpyUniverse ट्रेंड हो रहा है और फैन्स यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के वीडियो क्लिप्स एडिट कर अपना एक्साइटमेंट सभी के लिए शेयर कर रहे हैं। हालांकि अगर आप अब भी ये मामला नहीं समझे हैं तो आपको इस रिपोर्ट में सब कुछ डिटेल में बताते हैं।
YRF Spy Universe हुआ ट्रेंड
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर हाल ही में YRF Spy Universe का लोगो सामने आया है, जो देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया। इसके बाद फैन पेज्स टाइगर, पठान और वॉर के क्लिप्स को मिक्स करके फोटोज और वीडियोज शेयर करने लगे। ट्विटर पर #YRFSpyUniverse #Tiger3 #Pathaan और #War2 ट्रेंड कर रहा है, जिसके कई वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं।
क्या है यशराज का स्पाई यूनिवर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यशराज फिल्म्स ने भी स्पाई यूनिवर्स बनाने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान बतौर 'टाइगर' कैमियो करेंगे तो वहीं सलमान और कटरीना की 'टाइगर 3' में शाहरुख खान का भी कैमियो होगा। यही नहीं इनके अलावा ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' में भी शाहरुख और सलमान खान नजर आ सकते हैं। ऐसे में यशराज पूरा एक एक पूरा स्पाई यूनिवर्स क्रिएट कर रहा है, जिसके लिए फैन्स काफी एक्साइटिड हैं।
सिंघम के साथ दिख सकते हैं चुलबुल पांडे
वैसे बता दें कि कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि सिंघम और सलमान खान का दबंग किरदार यानी चुलबुल पांडे भी साथ आ सकता है। वहीं सर्कस के प्रमोशन में रोहित शेट्टी ने ऐलान कर दिया था कि दीपिका पादुकोण उनकी फिल्म में बतौर लेडी सिंघम नजर आने वाली हैं। यानी रोहित शेट्टी का सिने यूनिवर्स भी तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी शुरुआत अजय देवगन की सिंघम से हुई थी। रोहित शेट्टी का कॉप यूनिवर्स 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' के साथ लगातार बड़ा होता गया है। 'सिंघम' के 2 पार्ट रिलीज किए जा चुके हैं और अब जल्द ही रोहित शेट्टी इंडियन पुलिस फोर्स के बारे में एक वेब सीरीज भी लाने वाले हैं। इसी बीच उनका कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनने की बात करना एक बड़ा ऐलान है।
ऋतिक रोशन के प्रोजेक्ट्स
ऋतिक रोशन जल्दी ही फिल्म फाइटर में नजर आएंगे। फिल्म में ऋतिक की जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनेगी। बात करें फिल्म 'फाइटर' की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन एक्शन फिल्मों में महारत रखने वाले सिद्धार्थ आनंद करेंगे। ऋतिक इससे पहले 'बैंग बैंग' और 'वॉर' फिल्म में सिद्धार्थ के निर्देशन में काम कर चुके हैं। फाइटर के अलावा ऋतिक की अपकमिंग लिस्ट में विक्रम वेधा और कृष 4 शामिल हैं।
शाहरुख खान का ट्रिपल धमाका
शाहरुख खान फिल्म पठान से कमबैक कर रहे हैं। पठान जनवरी 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा शाहरुख खान ने राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी का भी आधिकारिक ऐलान कर दिया है। फिल्म में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे। कुछ ही वक्त पहले फिल्म का एक टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बात सलमान खान की करें तो उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड काफी तगड़ा है। 300 करोड़ के क्लब में 4 फिल्में सिर्फ सलमान खान की हैं, हालांकि उनके हालिया रिलीज अंतिम और उसके पहले राधे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं बात सलमान खान की करें तो 'दबंग' खान की अपकमिंग फिल्मों के खाते में किक 2, किसी का भाई किसी की जान, सूरज बड़जात्या संग फिल्म, और नो एंट्री का सीक्वल शामिल है। वहीं शाहरुख खान की पठान में भी सलमान खान का कैमियो होगा। याद दिला दें कि टाइगर 3 से सभी को काफी उम्मीदें हैं और कहा जा रहा है कि ये फिल्म नए रिकॉर्ड बनाएगी।