टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। हालांकि वहीं इस शो में अहम किरदान निभा रहे कार्तिक और नायरा यानी मोहसिन खान-शिवांगी जोशी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और काफी दिनों से दोनों के बीच ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं। हालांकि इस जोड़ी ने न तो कभी अपने अफेयर के बारें में कुछ बोला है और न ही अपने ब्रेकअप के बारें कोई पुष्टी की। अब इस जोड़ी से जुड़ीं एक और निराश कर देने वाली खबर सामने आई है। ब्रेकअप की खबरों के बीच अब कहा जा रहा है कि दोनों ने वैनिटी वैन शेयर करने से भी मना कर दिया है।
स्पॉटब्यॉय की रिपोर्ट के मुताबिक इस कपल के बीच ब्रेकअप के बाद भी खटपट शांत नहीं हो रही है। मामला इतना उलझ गया है कि दोनों एक दूसरे के साथ वैनिटी वैन भी शेयर नहीं करना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि इस लड़ाई की वजह से मोहसिन खान एक अलग वैनिटी वैन की डिमांड कर रहे हैं।
पिंकविला की खबर के अनुसार, जब इस बारे में हमने मोहसीन से बात की तो उन्होंने कहा – हम एक फाइट सिक्वेंस शूट कर रहे हैं जिसके लिए हमे कीचड़ में घुसना है। इसलिए जो वैनिटी वैन मुझे मिली थी उसमें कोई बाथरूम नहीं था जिसकी शूटिंग के वक्त मुझे जरूरत थी। इसमें दूसरी साइड में बाथरूम था। इसलिए मैंने प्रोडक्शन से ऐसी वैनिटी वैन देने की मांग की थी जिसमें वाशिंग एरिया भी हो। यहां तक कि आज तो मैं शिवांगी के साथ ही वैनिटी शेयर कर रहा हूं। मैं यही कह सकता हूं कि कोई जानबूझ कर हमारी मेहनत से ध्यान भटकाकर हमें अनप्रोफेशनल प्रूव करना चाहता है। शिवांगी के साथ खुद के बगड़ते रिश्ते के बारे में मोहसिन कहते हैं कि मुझे शिवांगी के साथ कोई प्रोब्लम नहीं है। हम दोनों को साथ काम करते हुए चार साल हो गए हैं और मैं उनको एक बेहतरीन प्रोफेशनल के तौर पर देखता हूं।
'मदार्नी 2' के खिलाफ कोटा में विरोध जारी, इन लोगों को भेजे गए नोटिस