फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsWorld Cup 2023 Ind vs Aus Amitabh Bachchan Trolled When India Lose Match Entertainment News India

वर्ल्ड कप में भारत हारा तो ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन, लोग बोले- सिर्फ एक मैच की बात थी सर, नहीं देखना था आपको

World Cup 2023: विश्व कप के फाइनल में भारत की हार के बाद लोगों ने अमिताभ बच्चन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। मालूम हो कि अमिताभ बच्चन ने एक बार कहा था कि वह जब मैच देखते हैं तो इंडिया हार जाती है।

वर्ल्ड कप में भारत हारा तो ट्रोल हुए अमिताभ बच्चन, लोग बोले- सिर्फ एक मैच की बात थी सर, नहीं देखना था आपको
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 19 Nov 2023 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

World Cup 2023 का फाइनल मैच भारतीय क्रिकेट टीम हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर यह विश्व कप अपने नाम कर लिया। भारत के यह मैच हारने के बाद लोगों ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को ट्विटर पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर बस इतना ही लिखा था कि 'कुछ भी तो नहीं।' इसी ट्वीट पर लोगों ने अमिताभ की ट्रोलिंग शुरू कर दी।

अमिताभ बच्चन को लोगों ने किया ट्रोल
कई लोगों ने लिखा- सबसे पहले तो आप अपना टीवी बंद कर दो सर। एक शख्स ने लिखा- आपने कहा था कि जब भी आप मैच देखते हैं तो इंडिया हार जाती है। फिर आपको वर्ल्ड कप में रिस्क नहीं लेना था सर।

लोगों ने बिग बी के सिर फोड़ा ठीकरा
एक यूजर ने लिखा, "यहां इंडिया हार गया और आप बोलते हैं कुछ भी नहीं।" एक यूजर ने लिखा- तो फिर कुछ भी मत बोलो सर। हार गए ना। भारत की खराब परफॉर्मेंस पर एक यूजर ने लिखा- उम्मीद है आप मैच नहीं देख रहे हैं।

लोगों ने अमिताभ बच्चन से की अपील
एक शख्स ने लिखा- आप मैच देख रहे हो क्या सर? वहीं एक ने लिखा- सिर्फ एक गेम। आपको बस इतना ही करना है कि यह मैच नहीं देखना है। कई लोगों ने अमिताभ बच्चन ने मैच नहीं देखने की अपील उनके इस ट्वीट पर की थी।

कमाल राशिद खान ने किया था ट्वीट
एक शख्स ने लिखा- आपने मैच देख लिया और इंडिया हार गई देखिए। बता दें कि कमाल राशिद खान ने भी ट्वीट करके लिखा था कि अमिताभ बच्चन सर लगता है आप भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देख रहे हैं। क्या आप प्लीज अपना टीवी बंद कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें