कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील की बायोपिक करेंगे आमिर खान? डायरेक्टर ने दिया जवाब
लाल सिंह चड्ढा के बाद अब आमिर खान की अगली फिल्म को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक वह वकील उज्जवल निकम की बायोपिक कर सकते हैं। अब इस पर डायरेक्टर ने क्या कहा है इस रिपोर्ट में जानिए।
आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद ब्रेक पर चल रहे हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। उसके बाद आमिर ने कहा था कि वह अभी परिवार को वक्त देना चाहते हैं। प्रोडक्शन हाउस की फिल्में आती रहेंगी लेकिन एक्टिंग से दूर रहेंगे। इस बीच आमिर के आने वाले कुछ प्रोजेक्ट्स की चर्चाएं होने लगी हैं। ऐसा लग रहा है आमिर कुछ कहानियों पर मेकर्स के साथ शुरुआती प्रक्रिया में हैं। राजकुमार हिरानी के साथ वह फिर से काम करते हुए दिख सकते हैं। ऐसी रिपोर्ट है कि आमिर खान सरकारी वकीन उज्जवल निकम की बायोपिक करने वाले हैं। फिल्म को 'पाताल लोक' फेम अविनाश अरुण डायरेक्ट कर सकते हैं। अब इस पर उनकी ओर से प्रतिक्रिया आई है।
आमिर की फिल्म पर बोले डायरेक्टर
रिपोर्ट थी कि इस फिल्म को आमिर खान और दिनेश विजान प्रोड्यूस करेंगे। संभवत: आमिर खान मुख्य भूमिका भी निभा सकते हैं। इन खबरों पर अविनाश अरुण ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि 'फिल्म बहुत शुरुआती स्तर पर है और अभी तक कुछ भी ठोस रूप से नहीं हुआ है।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह बात कैसे सामने आई क्योंकि अभी केवल बातचीत के स्तर पर है। इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगा। मेरे पास कुछ आइडियाज हैं लेकिन कुछ भी फाइनल नहीं है।' अविनाश ने कहा कि अगर फिल्म में आमिर होते हैं तो उन्हें बहुत खुशी होगी लेकिन अभी चीजें शुरुआती लेवल पर हैं। वह अभी इस पर काम कर रहे हैं।
अविनाश की फिल्में और सीरीज
अविनाश ने वेब सीरीज 'पाताल लोक', 'अनपॉज्ड' और 'स्कूल ऑफ लाइज' का निर्देशन किया है। वह 'पाताल 2' से भी जुड़े हुए हैं। सीरीज में जयदीप अहलावत और ईश्वाक सिंह लीड रोल में हैं। इससे पहले वह 'दृश्यम', 'मसान' और 'हिचकी' में सिनेमैटोग्राफर के रूप में काम किया।
कौन हैं उज्जवल निकम
उज्जवल निकम का जन्म महाराष्ट्र के जलगांव के एक मराठी परिवार में हुआ। उन्होंने जलगांव की एक जिला अदालत से वकालत शुरू की। धीरे-धीरे वे राष्ट्रीय स्तर के केस देखने लगे। उज्जवल निकम ने सरकारी वकील के तौर पर कई चर्चित मर्डर केस और आतंकी हमलों की पैरवी की। उनके मुख्य केसों में 1993 मुंबई बम धमाका, गुलशन कुमार मर्डर केस, प्रमोद महाजन मर्डर केस, 26/11 मंबई धमाका सहित अन्य हैं। 26/11 हमले के मुख्य आरोपी अजमल कसाब को फांसी दिलाने वाले वकील उज्जवल निकम ही हैं।