फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newswhy Ravana aka Saif Ali Khan is missing from Adipurush promotions starring Kriti Sanon Prabhas Sunny Singh Devdatta Nage Om Raut Directed

Adipurush: आदिपुरुष प्रमोशन्स से क्यों दूर हैं सैफ अली खान? सोशल मीडिया यूजर बोला- 'जय श्रीराम के नारे लगेंगे और...'

फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), रावण की भूमिका निभा रहे हैं। अभी तक उनका लुक रिवील नहीं हुआ है। वहीं वो प्रमोशन्स में भी नहीं दिख रहे हैं। आखिर क्या वजह है इसकी?

Adipurush: आदिपुरुष प्रमोशन्स से क्यों दूर हैं सैफ अली खान? सोशल मीडिया यूजर बोला- 'जय श्रीराम के नारे लगेंगे और...'
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईSat, 10 Jun 2023 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti sanon), सनी सिंह (Sunny Singh), देवदत्त नागे (Devdatta Nage) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) के रिलीज में कुछ ही दिन बाकी हैं। फिल्म को जोर शोर से प्रमोशन किया जा रहा है लेकिन अभी तक किसी भी इवेंट में रावण का रोल निभा रहे एक्टर सैफ अली खान नजर नहीं आए हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है।

रेडिट पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स...
इस बारे में एक Reddit यूजर ने पोस्ट किया तो सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तेजी से रिएक्ट किया। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग अलग वजहों का जिक्र कर रहे हैं। एक ने लिखा,'सेफ (Safe) प्ले करने केलिए।' एक दूसरे ने लिखा, 'इसने एक इंटरव्यू ने कहा था कि रावण अच्छा इंसान था लेकिन उसे एक दम अलग दिखाया गया है। सैफ के बेबाक बयानों की वजह से मेकर्स रिस्क नहीं लेना चाह रहे।' 

जय श्री राम के नारे लग रहे...
इसमें लोग ये भी कह रहे हैं कि तानाजी के टाइम में सैफ ने निगेटिव बोल दिया था और कहा था फिल्म में गलत इतिहास दिखाया गया है। ये भी कहा था कि तथ्यों से छेडछाड़ करके फिल्म बनाने का आजकल खतरनाक ट्रेंड बन गया है। वहीं एक ने कमेंट किया, 'फिल्म के प्रमोशन के दौरान जय श्रीराम के नारे लग रहे हैं और सैफ अपने धर्म की वजह से ऐसा करेगा नहीं, इसलिए वो बाहर है।' एक ने लिखा- 'ये फिल्म राम और सीता के बारे में हैं, रावण के बारे में नहीं। तो उसकी जरूरत नहीं है। इसलिए वो बाहर है।' एक और यूजर ने लिखा, 'सैफ अली खान को मेकर्स बतौर सरप्राइज इस्तेमाल करना चाहते हैं, अभी तक उसका प्रॉपर लुक भी रिवील नहीं हुआ है।'

मेकर्स ने लिया सैफ के लिए फैसला
याद दिला दें कि अप्रैल में ई-टाइम्स ने आदिपुरुष के प्रमोशन्स जुड़ी एक रिपोर्ट में बताया था कि सैफ अली खान प्रमोशन्स में शामिल नहीं होंगे। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया था, 'प्रमोशन्स को बढ़ चढ़ कर नहीं किया जाएगा और इस में अधिकतर फोकस प्रभास पर रहेगा, जो फिल्म में राम के किरदार में हैं। प्रभास ने मई में फिल्म के प्रमोशन्स की डेट्स दे दी हैं।' रिपोर्ट में आगे बताया गया था कि प्रमोशन्स के वक्त सैफ अली खान, करीना कपूर खान, जेह और तैमूर के साथ वेकेंशन्स में रहेंगे। अब ये सब कुछ मेकर्स की ओर से आदिपुरुष को विवाद से बचाने के लिए किया जा रहा है या फिर सैफ खुद ही छुट्टियां एन्जॉय करना चाह रहे हैं, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है।