Hindi NewsEntertainment Newswhen-sushmita-sen-caught-a-15-year-old-boy-misbehaving-with-her

जब 15 साल के किशोर ने की सुष्मिता सेन से छेड़खानी तो ऐसे सिखाया सबक

अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ छेड़खानी की खबरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में ऐसा एक और मामला सामने आया है लेकिन इस मामले में एक शॉकिंग ट्विस्ट भी है। हम बात कर रहे हैं...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीMon, 21 May 2018 10:50 PM
हमें फॉलो करें

15 साल के बच्चे ने कि सुष्मिता से छेड़खानी

1 / 2

अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ छेड़खानी की खबरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में ऐसा एक और मामला सामने आया है लेकिन इस मामले में एक शॉकिंग ट्विस्ट भी है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की जिन्होंने एक इवेंट के दौरान अपने साथ हुई छेड़खानी का जिक्र किया और ये भी बताया कि कैसे उन्होंने उस शख्स को सबक सिखाया।

Laaj Sharam: 'सासू मां' ने किया करीना की नाक में दम तो 'मम्मी' से परेशान हुईं सोनम

IPL 2018: फिनाले में होगी सलमान की धमाकेदार परफॉर्मेंस, ये हिरोइन भी होंगी साथ

15 साल के लड़के ने की छेड़खानी... 
हाल ही में हुए एक इवेंट में खुद सुष्मिता सेन ने इस घटना का जिक्र किया है। सुष्मिता ने बताया कि कैसे वह उस वक्त दंग रह गई, जब उन्होंने एक 15 साल के बच्चे को उनके साथ मिसबिहेव करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सुष्मिता ने कहा कि उन्होंने बच्चे को न केवल रंगे हाथों पकड़ा, बल्कि सबक सिखाने का भी फैसला लिया।

घटना को याद करते हुए सुष्मिता सेन ने कहा–‘कई बार लोग सोचते हैं कि बॉडीगार्ड से घिरा होने के चलते हमें लोगों के बुरे व्यवहार से होकर नहीं गुजरना पड़ता। मैं आपको बताती हूं।, यहां ​तक कि अपने आस-पास 10 बॉडीगार्ड होने के बावजूद भी हमें मर्दों से भरी हुई 100 लोगों की भीड़ के बीच भी बुरे व्यवहार से होकर गुजरना पड़ता है।’

आगे पढ़िए सुष ने कैसे सिखाया सबक...

 

ये था मामला

2 / 2

6 महीने पुरानी है घटना...
सुष्मिता ने बताया- ‘6 महीने पहले एक अवॉर्ड फंक्शन में एक 15 साल के बच्चे ने मेरे साथ बदतमीजी की। उसे लगा कि भीड़ ज्यादा होने के चलते मुझे पता नहीं चल रहा है। लेकिन, वह गलत था। मैंने अपने पीछे से उसका हाथ पकड़ लिया और मैं यह देखकर शॉक्ड रह गई कि वो सिर्फ 15 साल का बच्चा है। मैंने उसकी गर्दन पकड़ी और अपने साथ चलने दिया। मैंने उससे कहा यदि मैं चिल्लाई और मैंने शोर मचाया तो उसकी जिंदगी खत्म हो जाएगी। शुरुआत में उसने बुरे व्यवहार की बात को स्वीकार ही नहीं किया, लेकिन मैंने उसे जोर देकर उसकी गलती बताई। उसे उसकी गलती का अहसास हो गया और उसने मुझसे सॉरी कहकर भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं करने के लिए कहा। मैंने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया क्योंकि मैं समझती हूं कि 15 साल के बच्चे को यह नहीं समझाया जा सकता कि इस तरह की हरकत अपराध है न कि मनोरंजन।’ 

ऐप पर पढ़ें