शर्मिला टैगोर ने एक बार करीना कपूर खान के शो में कहा था कि जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का बच्चा होगा तब सब तैमूर अली खान को भूल जाएंगे। दरअसल, शर्मीला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो करीना के टॉक शो नो फिल्टर नेहा का है। करीना ने शर्मीला से पोते तैमूर को मिल रहे अटेंशन के बारे में पूछा था।
शर्मिला ने इस पर कहा था, 'सोशल मीडिया एक चिंता का विषय है। आपका बच्चा कई बातें सीखता है। आप इसे कंट्रोल नहीं कर सकते। जब वह बड़ा हो जाएगा तो वह खुद सोशल मीडिया पर आएगा।'
शर्मीला ने आगे कहा था, 'मुझे लगता है सोशल मीडिया पहले तो आपको बहुत ऊपर उठा देता है और बाद में नीचे गिरा देता है। कल को जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का बच्चा होगा तो तैमूर को सब भूल जाएंगे।'
शर्मिला ने इस शो में करीना की तारीफ करते हुए कहा था, मुझे पसंद है जब वह अपने बिजी शेड्यूल के चलते मेरे टच में रहती हैं। अगर मैं उसे मैसेज भेजती हूं तो वह तुरंत उसका रिप्लाई करती हैं। वहीं सैफ और सोहा समय-समय पर ही रिप्लाई करते हैं। घर पर जब मैं आती हूं और कुछ भी खाने के लिए मांगती हूं तो करीना उसे पूरा करती है।
शाहरुख खान ने फैन्स को दिया अपने दिल्ली वाले लग्जरी घर में ठहरने का मौका, लेकिन रखी यह शर्त
शर्मिला आगे कहती हैं कि मुझे याद है जब 22 तारीख को टाइगर का निधन हुआ था तब करीना परिवार के प्रति काफी सपोर्टिव रही थी। रिलेशनशिप के रूप में अगर बात करूं तो करीना अच्छी है या यूं कहूं कि वह शानदार है।