Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़When Sanya Malhotra called her mother at 3 in the night know then what happened

जब सान्या मल्होत्रा ने रात के 3 बजे मां को किया फोन, जानें फिर क्या हुआ

मुंबई का न होते हुए भी वहां अपना घर खरीद लेना किसी सपने के सच होने जैसा ही है और ऐसा ही कुछ अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के साथ हुआ, जब दिल्ली में पली-बढ़ी सान्या ने पिछले साल मायानगरी मुंबई में अपना...

Sushmeeta Semwal श्रेया मुखर्जी, नई दिल्ली  Sun, 6 Oct 2019 11:39 AM
share Share

मुंबई का न होते हुए भी वहां अपना घर खरीद लेना किसी सपने के सच होने जैसा ही है और ऐसा ही कुछ अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के साथ हुआ, जब दिल्ली में पली-बढ़ी सान्या ने पिछले साल मायानगरी मुंबई में अपना खुद का घर खरीदा। तब उनका कहना था, ‘यह अब तक की खरीदी गई सबसे महंगी चीज थी’ लेकिन वह काफी समय से अपना घर लेने के बारे में सोच रही थीं।

वह कहती हैं, ‘मेरे पापा काफी समय से मुझे मुंबई में किसी अच्छी चीज में निवेश करने के बारे में कह रहे थे। उनका कहना था कि किराये के मकान में इतना पैसा बर्बाद करने से अच्छा है कि तुम पैसा जोड़कर खुद का घर खरीद लो, क्योंकि अपना घर अपना ही होता है।’

अपने घर में एक साल पूरा करने के बाद सान्या खुशी के साथ कहती हैं, ‘यह एहसास बहुत अच्छा है। अब मेरे परिवार वाले कभी भी मेरे घर आ सकते हैं और आराम से रह सकते हैं। इससे पहले मैं एक कमरे वाले घर में रहती थी, लेकिन यह घर काफी बड़ा है, जिसमें मेरा परिवार भी आराम से रह सकता है।’

फिल्म ‘दंगल’ (2016) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली 27 वर्षीय अभिनेत्री कई सालों से अपने परिवार से दूर रह रही हैं। वह कहती हैं कि मुझे अकसर घर की याद सताती है। बकौल सान्या, ‘मुझे दिल्ली और अपनी मां के हाथ का खाना बहुत याद आता है। जब भी मुझे उनकी याद आती है, तो मैं उन्हें फोन करती हूं और वह फ्लाइट से तुरंत मेरे पास आ जाती हैं। एक बार तो मैंने अपनी मम्मी को रात के तीन बजे फोन करके बोला कि आप आ जाओ और अगले दिन वह आ गईं।’

मुंबई में अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए वह कहती हैं, ‘मुझे नहीं पता कि मुंबई आपको किस तरह का तजुर्बा देती है। लेकिन मैं यह मानती हूं कि यहां मेरा सफर  काफी अच्छा रहा। हर प्रोफेशन में शुरुआती दौर में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पर इस शहर ने मुझे बहुत कुछ दिया है और यह सफर अभी भी जारी है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं। इन कुछ सालों में मुंबई के साथ मेरा एक अच्छा रिश्ता बन गया है।’      

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें