फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newswhen salman khan claimed he stopped katrina kaif from getting john replaced in new york Entertainment News India

जब जॉन अब्राहम को फिल्म से हटाकर बदला लेना चाहती थीं कटरीना, सलमान ने फिर कैसे एक्ट्रेस को रोका

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 रिलीज होने वाली है। सलमान और कटरीना को-स्टार्स के साथ-साथ अच्छे दोस्त हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी जबरदस्त है और फैंस को भी दोनों साथ में पसंद हैं।

जब जॉन अब्राहम को फिल्म से हटाकर बदला लेना चाहती थीं कटरीना, सलमान ने फिर कैसे एक्ट्रेस को रोका
Sushmeeta Semwalटीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 09:25 AM
ऐप पर पढ़ें

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर आने वाला है। बता दें कि सलमान और कटरीना पहले भी कई बार साथ में काम कर चुके हैं। दोनों से जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं। कटरीना ने साल 2003 में फिल्म बूम से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें फिल्म साया में कास्ट किया गया था जो अनुराग बसु की फिल्म थी और जॉन अब्राहम उनके अपोजिट होने थे। लेकिन एक शॉट के बाद कटरीना को तारा शर्मा से रिप्लेस कर दिया गया था। उस वक्त कटरीना को लगा था कि जॉन ने उन्हें रिप्लेस किया है और फिर इस बारे में उन्होंने सलमान खान को बताया।

कटरीना हुईं जब फिल्म से बाहर
सलमान ने इस बारे में आप की अदालत शो में कहा था कि जॉन ने कटरीना को एक फिल्म से बाहर निकाल दिया था और कटरीना बहुत रोई थीं। वह बोलीं कि मेरा पूरा करियर बर्बाद हो गया है। मुझे 3 दिन तक वो सब हैंडल करना पड़ा। मैं बस यही सोच रहा कि ये जल्द ही बड़ी स्टार बनने वाली हैं इस देश की और ये ऐसे क्यों रो रही हैं। मैंने उनसे कहा कि तुम इस बारे में जब कुछ सालों बाद सोचोगी तो हंसोगी। लेकिन वह कहतीं कि आप इसलिए ये बोल रहे हैं क्योंकि आप बड़े स्टार हैं। आपको पता नहीं कैसा फील हो रहा है। मैने उन्हें समझाया कि उन्हें तुम्हारी हिंदी परफेक्ट नहीं लगी होगी। पहले तुम हिंदी सही से सीखो और वह 2 दिन में हिंदी लिखने और बोलने लगीं।

सलमान ने फिर बताया था कि इसके बाद कटरीना ने काफी मेहनत की और आज वह देखिए कहां पहुंच गई हैं। इतना ही नहीं इसके बाद कटरीना को साल 2009 में फिल्म न्यू यॉर्क का ऑफर मिला जिसमें जॉन भी लीड रोल में थे। फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे थे जो कटरीना के दोस्त थे और प्रोडक्शन की टीम के लोग भी कटरीना के दोस्त थे।

जॉन के साथ फिल्म मिलने पर क्या बोले
वह आगे बोले, 'तो जब कटरीना को ये फिल्म मिली तो उन्होंने मुझसे कहा कि इस फिल्म में जॉन है, मैंने कहा तो क्या हो गया। तुम ये फिल्म इसलिए कर रही हो क्योंकि तुम्हें स्क्रिप्ट पसंद आई, तुम्हें डायरेक्टर पसंद है और कोई भी तुम्हारा को-स्टार हो सकता है। कटरीना ने फिर बोला लेकिन जॉन ने मुझे फिल्म से निकाला था। मैंने उन्हें फिर समझाया देखो तुम आज इस पोजिशन में हो जहां तुम कुछ भी कर सकती हो (जॉन को हटा भी सकती हो)  क्योंकि डायरेक्टर तुम्हारे दोस्त हैं और प्रोडक्शन कंपनी से भी तुम्हारी बनती है। उन्हें कभी भी रिप्लेस किया जा सकता है, लेकिन ये सही नहीं है। कटरीना ने इस बात को समझा और फिल्म हिट रही बाद में। कटरीना और मेरे बड़प्पन की वजह से जॉन अब्राहम को एक बहुत बड़ी हिट मिली।'

जॉन क्या बोले थे
वहीं जॉन जब फिर आप की अदालत शो में आए तो उन्होंने कहा कि जब साया की शूटिंग चल रही थी तो तब मेरी हिट फिल्म जिस्म भी रिलीज नहीं हुई थी। मैं भी न्यूकमर था और मैं किसी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को ये बोलने की पोजिशन में नही था कि किस एक्ट्रेस को रखो और किसे नहीं। मैं सिर्फ अपने बारे में सोच रहा था। आज भी अगर मेरे पास थोड़ी पावर है तो भी मैं किसी डायरेक्टर को एक्ट्रेस रखने या निकालने के लिए नहीं बोलता हूं। जॉन ने बताया कि उन्हें भी सेट पर जाकर पता चला था कि कटरीना को रिप्लेस कर दिया गया है। 

सलमान के बड़प्पन वाली बात पर जॉन ने कहा, कटरीना बिल्कुल एक बड़ी स्टार हैं और मेरी तरफ से उन्हें बहुत बधाई। मैं उनका बहुत शुक्रगुजार हूं क्योंकि उनकी वजह से कबीर खान और मुझे हिट फिल्म मिली। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें