बॉलीवुड के स्टार कपल सैफ अली खान और करीना कपूर हाल ही में दूसरी बार माता-पिता बने हैं। बीते दिनों तो सैफ और तैमूर करीना के नन्हे मेहमान के साथ घर भी लेकर आए गए हैं। इसके बाद से बधाईयों का सिलसिला भी जारी है। लेकिन इस बीच अभी तक सभी को इस बात का इंतजार है कि कब सैफ-करीना अपने दूसरे बेटे का नाम का ऐलान करेंगे। वहीं तैमूर के नाम को लेकर हुई जबरदस्त कॉन्ट्रोवर्सी के बाद सैफ और करीना अब अपने दूसरे बच्चे को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हो गए हैं। जिसके बारे में करीना के खुद ही खुलासा किया था।
करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने चैट शो 'व्हाइट वीमेन वॉन्ट' पर बताया था कि 'तैमूर को लेकर हुई पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद, सैफ और मैंने अभी दूसरे बेबी के नाम के बारे में सोचा नहीं है। हम इसे लास्ट मिनट के लिए छोड़ रहे हैं और इसे सरप्राइज ही रखेंगे'। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ काफी समय तक तैमूर के नाम को लेकर श्योर नहीं रहे। वो सोशल मीडिया पर मिले बैकलैश के बाद वो इसे बदलने के बारे में विचार कर रहे थे।
सैफ अली खान ने इस बारे पर बात करते हुए मुंबई मिरर से कहा था- 'मुझे इसके (तैमूर के नाम) के साथ एक डिस्क्लेमर लगाना चाहिए था, जैसे कि फिल्मों में लगाया जाता है कि किसी भी इंसान, जीवित या मृत से इसका सादृश्य होना संयोग मात्र है'। उन्होंने बताया कि 'हां, कई लोगों इस पर आपत्ति जताई थी लेकिन जाहिर तौर पर मुझे लगता है कि मध्ययुगीन इतिहास को देखकर जजमेंट करना एकदम बकवास है। कई लोगों ने मेरी ओर से ये बात कही भी है'।
सैफ अली खान का कहना था कि 'मैं बहुत आत्मविश्वास के साथ ये कह सकता हूं कि हम एक राइट-विंग सोसाइटी में नहीं रहते हैं। क्योंकि भारत अभी भी लिबरल है और लोग अभी भी खुले दिमाग से सोच सकते हैं'।