करण जौहर ने जब पहली मीटिंग में शाहरुख खान को शर्ट के बटन खोलने को कहा, जानें फिर क्या हुआ
करण जौहर और शाहरुख खान की दोस्ती की मिसाल दी जाती है, लेकिन क्या आप जाानते हैं कि इस दोस्ती की शुरुआत काफी अलग तरीके से हुई थी। करण ने अपनी पहली मीटिंग में शाहरुख से काफी अजीब बातें की थी।

शाहरुख खान और करण जौहर बॉलीवुड के पॉपुलर बेस्ट फ्रेंड्स में से एक हैं। दोनों की दोस्ती को काफी साल हो गए हैं। इनकी दोस्ती साल 1995 में आई फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के दौरान से शुरू हुई थी और आज तक बरकरार है। प्रोफेशनल हो या पर्सनल करण और शाहरुख हर सिचुएशन में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनकी दोस्ती की शुरुआत काफी अजीब तरीके से हुई थी। इतना ही नहीं एक बार तो करण ने शाहरुख को अपनी शर्ट के बटन तक खोलने को कह दिया था।
पहली मुलाकात
प्रबल गुरुंग के साथ बात करते हुए करण ने शाहरुख खान के साथ अपनी पहली मीटिंग का एक्सपीरियंस शेयर किया। करण ने बताया कि जब वह शाहरुख से पहली बार मिले तब वह आदित्य चोपड़ा की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में बतौर असिस्टेंट काम कर रहे थे। करण ने कहा कि उस वक्त उन्होंने शाहरुख खान को उनकी जीन्स का ब्रांड चेंज करने को कहा था। करण बोले, मुझे याद है मेरी शाहरुख खान के साथ पहली मीटिंग। मैंने उन्हें कहा ओह आपने रैंगलर जींस पहनी है, लेकिन आपको लेवाइस जींस पहननी चाहिए। वो आप पर फिट बैठेगी।
जब शर्ट के बटन खोलने को कहा
करण ने आगे कहा, वह बिल्कुल हैरान थे। मुझे नहीं पता कि मैंने उस वक्त ऐसा क्यों कहा कि अरे आपके एडम एप्पल दिखता है तो आपको शर्ट के 2-3 बटन खोलने चाहिए। वह बस सिर हिलाते रहे और कहा क्या आप मुझे थोड़ा टाइम देंगे और आदि(आदित्य चोपड़ा) को बुलाएंगे।
शाहरुख बोले तुम्हारे लिए गोली खा लूंगा
करण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे फिल्म कुछ-कुछ होता है कि शूटिंग के दौरान उन्हें अंडरवर्ल्ड डॉन से धमकियां आ रही थीं और उस वक्त शाहरुख उनके साथ खड़े रहे। वह बोले, मैं कभी नहीं भूलूंगा कैसे शाहरुथ ने मुझे उससे बाहर निकाला था और कहा था मैं तुम्हारे लिए गोली खा लूंगा बस तुम यहीं खड़े रहो। तब मुझे एहसास हुआ कि शाहरुख के साथ मेरा रिश्ता अब जिंदगी भर का रहेगा। शाहरुख ने कहा था क्या बकवास है ये मैं देखता हूं कौन तुम्हें गोली मारेगा। मैं तुम्हारे सामने खड़ा रहूंगा। मैंने बोला कि मेरी मां...तो उन्होंने तुरंत मेरी मां से कहा कुछ नहीं होगा। मैं पठान हूं और ना मुझे कुछ होगा और ना आपके बेटे को। ये मेरा भाई जैसा है तो कुछ नहीं होगा।
दोनों की फिल्में
बता दें कि शाहरुख ने करण द्वारा डायरेक्टेड फिल्म कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कभी अलविदा ना कहना, माई नेम इस खान में काम किया है। वहीं करण के प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनी फिल्म कल हो ना हो, ऐ दिल है मुश्किल, डियर जिंदगी, ब्रह्मास्त्र में काम किया है।
