जब एक था टाइगर की शूटिंग में बाल-बाल बचा था क्रू, आतंकी समझकर हो सकती थी फायरिंग
सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी फिल्म टाइगर 3 लेकर आ रहे हैं। दोनों इससे पहले फिल्म के दोनों पार्ट एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है में काम कर चुके हैं। दोनों ही फिल्में जबरदस्त हिट रही हैं।

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 का टीजर रिलीज हो गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि यह फिल्म सलमान-कटरीना की फिल्म एक था टाइगर का तीसरा पार्ट है। पहली फिल्म थी एक था टाइगर जो सुपरहिट थी। इसके बाद फिल्म आई टाइगर जिंदा है और इसे भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब फिल्म का तीसरा पार्ट रिलीज होने वाला है जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसी बीच आपको अब एक था टाइगर से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं। इन किस्सों के बारे में फिल्म के कबीर खान ने बताया था जिन्होंने एक था टाइगर डायरेक्ट की थी।
तुर्किये के स्नाइपर को हुई कन्फ्यूजन
कबीर ने बताया था, 'हम सीरिया के बॉर्डर पर शूट कर रहे थे। वहां पास के पहाड़ों पर तुर्किये के स्नाइपर थे क्योंकि वहां के एरिया में थोड़ा डर था। हम वहां पर बंदूक से शूट कर रहे थे और गोलियां चल रही थीं जिस वजह से बहुत कन्फ्यूजन हो गई थी। इस वजह से 10 मिनिट तक हमें लेटना पड़ा ताकि स्नाइपर को पता चल पाए कि हम यहां सिर्फ शूटिंग कर रहे हैं। ये जरूरी था कि वो लोग गलती से ना समझें कि हमारा क्रू आतंकवादी है और हम पर शूट कर दें।
कटरीना ने खुद किए स्टंट्स
कबीर ने यह भी बताया था कि कटरीना ने पहली बार एक्शन ट्राई किया है। उन्होंने फिल्म में कुछ स्टंट्स खुद किए हैं जो काफी मुश्किल था। कटरीना ने इसके लिए ट्रेनिंग ली थी।
14 देश के स्टंट डायरेक्टर्स थे
फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाने के लिए कबीर खान ने 14 अलग देशों के स्टंट डायरेक्टर्स को हायल किया था। इसके साथ ही भारत के अलावा फिल्म की शूटिंग कूबा, थाइलैंड, तुर्किये, सीरिया बॉर्डर और आयरलैंड समेंत 5 देशों में हुई है।
फिल्म ने बदली कबीर की लाइफ
कबीर ने कहा था, 'ये फिल्म उस साल की हिट फिल्म रही थी। इस फिल्म की सक्सेस ने मेरी लाइफ बदल दी। लोगों को अब आप पर बहुत कॉन्फिडेंस हो जाता है। मैंने तब तक 2 ही फिल्में की थी काबुल एक्सप्रेस और न्यू यॉर्क तो एक था टाइगर ने उनके करियर को बदल दिया।'
बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट यानी कि एक था टाइगर को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था। दूसरे पार्ट टाइगर जिंदा है को अली अब्बास जफर और अब तीसरे पार्ट टाइगर 3 को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं।
