गौहर खान ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार संग 25 दिसंबर को शादी करने वाली हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर गौहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह रिपोर्टर से ही वेडिंग डेट को लेकर सवाल पूछ रही हैं। वीडियो में गौहर खान और जैद दरबार गाड़ी में नजर आ रहे हैं। तभी रिपोर्टर कहते हैं कि गौहर जी और जैद भाई कैसे हैं। रिपोर्टर गौहर को बधाई देते हैं, जिस पर एक्ट्रेस उन्हें शुक्रिया कहती हैं। इसके बाद रिपोर्टर कहते हैं कि आपको बहुत बहुत बधाई हो, 25 दिसंबर को मजा आएगा। जिस पर गौहर खान हंसते हुए कहती हैं- 'अच्छा, 25 दिसंबर को है क्या।'
गौहर खान और जैद दरबार का यह वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि वीडियो को कुछ ही समय में हजारों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स मिल गए हैं। फैन्स कमेंट बॉक्स में कपल को उनकी शादी की अभी से बधाई दे रहे हैं। वीडियो को विरल भियानी नाम के नाम इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है।
गौहर और जैद के बीच उम्र का अंतर 12 साल है। लेकिन गौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को गलत बताया है। गौहर का कहना है कि दोनों के बीच 12 साल का अंतर नहीं है। वह जैद से सिर्फ कुछ साल बढ़ी हैं। गौहर का यह भी कहना है कि दोनों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। लोगों को बस बात बनाना आता है। दरअसल, ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में गौहर ने कहा, 'मैं इस बात को क्लीयर कर दूं कि जो उम्र का फासला बताया जा रहा है मेरे और जैद के बीच वह गलत है। मैं जैद से सिर्फ कुछ साल बड़ी हूं, लेकिन 12 साल गलत है।'
जैद से शादी पर गौहर ने कहा, 'मैं जैद जैसे शख्स से कभी नहीं मिली। मुझे लगा कि यह बिल्कुल मेरे जैसे हैं। हम मिले और एक-दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करने लगे। जैद ने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी किसी को प्रपोज करेंगे। शादी को लेकर उनका प्लान नहीं था। मुझसे मिलने के बाद 1 महीने के बाद ही जैद ने मुझे प्रपोज कर लिया।'
फैन्स को दी शादी की जानकारी
गौहर ने शादी की डेट की अनाउंसमेंट करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'अभी जो सिचुएशन है उसे देखते हुए हम अपने इस बड़े दिन को अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगे। हम आशा करते हैं कि सभी को उनका हमसफर मिले और हर दिल को उसके धड़कने की वजह मिले।'