टीवी शोज के वेब अवतार

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सामग्री को किसी भी सेंसरशिप के साथ प्रयोग करने की काफी गुंजाइश होती है। शायद यही वजह है कि टीवी शो अब वेब पर एक नई तरह की शुरुआत कर रहे हैं। दुनियाभर में पहुंच रखने वाले डिजिटल...

टीवी शोज के वेब अवतार
Amit Gupta  संगीता यादव, नई दिल्लीFri, 18 Oct 2019 01:05 PM
हमें फॉलो करें

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सामग्री को किसी भी सेंसरशिप के साथ प्रयोग करने की काफी गुंजाइश होती है। शायद यही वजह है कि टीवी शो अब वेब पर एक नई तरह की शुरुआत कर रहे हैं। दुनियाभर में पहुंच रखने वाले डिजिटल स्पेस पर आने में निर्माता भी परहेज नहीं कर रहे हैं। 
डिजिटल माध्यम दर्शकों के लिए बेहतर कंटेंट बनाने का अवसर प्रदान करता है। इस परिवर्तन से कुछ शो को सीक्वल मिलता है, कुछ को नए दर्शक मिलते हैं और कुछ शो वहीं से अपनी शुरुआत करते हैं, जहां पर वे छोटे पर्दे पर समाप्त हुए थे। यहां ऐसे ही कुछ नामों को देखा जा रहा है।

जमाई राजा 2.0
टीवी शो : जमाई राजा

रवि दुबे और निया शर्मा द्वारा अभिनीत लोकप्रिय टीवी शो जमाई राजा 2.0 को एक आधुनिक टच दिया गया है। यह न केवल अपने दृष्टिकोण में बोल्ड है, बल्कि इसे एक फिल्म की तरह शूट भी किया गया है, जिसे टीवी के साथ ही वेब के दर्शक भी पसंद करेंगे। रवि कहते हैं, ‘जमाई राजा 2.0, टीवी पर आने वाले जमाई राजा से अलग है। यह बहुत ही शहरी और पूरी तरह से नई सामग्री से युक्त है। अगर कुछ भी समान है, तो मुख्य कलाकार और इसका नाम। इस तरह का प्रारूप अब वेब स्पेस के लिए अधिक प्रासंगिक है।’ 

साराभाई वर्सेज साराभाई टेक 2 
टीवी शो : साराभाई वर्सेज साराभाई

सतीश शाह, रत्ना पाठक शाह, सुमीत राघवन, रूपाली गांगुली और राजेश कुमार अभिनीत ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ शो के निर्माता उन्हीं कलाकारों के साथ वेब पर इस नई सिरीज के साथ वापस आए हैं, लेकिन इसमें कुछ नई चीजें भी मिलेंगी। यह बदलाव क्यों किया गया, इस पर राजेश कहते हैं, ‘हम इस शो को एक नया रूप देना चाहते थे। इसके अलावा, टीवी में सामग्री को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने पर कई सारे प्रतिबंध हैं। अगर स्क्रिप्ट इसकी मांग करती है, तो भी आप टीवी पर ऐसे प्लॉट नहीं बुन सकते। इसलिए लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो की यह प्रवृत्ति, एक छोटी सिरीज में कहानी को दर्शकों के सामने रखने के लिए वेब की ओर बढ़ चली है। यह लेखन और प्रदर्शन की गुणवत्ता को भी प्रभावित करती है।’

इश्क आज कल
टीवी शो : इश्क सुभान अल्लाह

अदनान खान और ईशा सिंह के इश्क सुभान अल्लाह के आगे की कहानी है, इश्क आज कल। यह वेब शो अंगद हसीजा, अंकिता शर्मा और पारस कलनावत के पात्रों के बीच एक प्रेम त्रिकोण की कहानी है। मेकर्स चाहते थे कि टीवी शो की तरह ही उसी आधार पर एक वेब सिरीज बनाई जाए। जी5 इंडिया की प्रोग्रामिंग हेड अपर्णा आचरेकर का कहना है, ‘डिजिटल सीक्वल, टीवी शो की लोकप्रियता को और बढ़ा रहा है। शो को पसंद करने वाले दर्शकों की वजह से ही इसे डिजिटल स्क्रिन पर दोबारा लाया गया है।

सिलसिला बदलते रिश्तों का-सीजन 2
टीवी : सिलसिला बदलते रिश्तों का

शक्ति अरोड़ा, दृष्टि धामी और अदिति शर्मा अभिनीत यह शो टीवी पर एक उम्र के पढ़ाव के बाद बंद हो गया था। और अब निर्माताओ ने इसकी कहानी को वेब पर अगली पीढ़ी के साथ आगे बढ़ाया है। साथ ही युवा पीढ़ी के जरिए युवाओं के लिए शो को अधिक उपयुक्त बनाने की दृष्टि से यह निर्णय लिया है। शो की स्क्रिप्ट राइटर गजरा कोट्टारी के अनुसार, ‘वेब थोड़ा-सा बोल्ड है। इसमें आप अभिनेताओं को ड्रेस-अप कर सकते हैं और उनकी फिजिकल केमिस्ट्री भी दिखा सकते हैं। वैसे भी आज की पीढ़ी के लिए अभिनेताओं को स्क्रीन पर अंतरंग दृश्यों में देखना कोई बड़ी बात नहीं है। हमें इस बात का ध्यान रखना था कि जीवन और रिश्तों के प्रति दिखाने वाली सामग्री हम अपने दर्शकों को परोसें। 

क्राइम पेट्रोल
टीवी शो : क्राइम पेट्रोल

क्राइम पेट्रोल हाल ही में बंद हो गया और क्षेत्रीय भाषाओं में प्रसारित किया गया। गणेश वेंकटरमण वाला तमिल संस्करण अपने स्थानीय जुड़ाव के लिए वेब पर बहुत लोकप्रियता हासिल कर रहा है। सोनी लिव के हैड ऑफ कंटेंट अमोघ दुसाद कहते हैं, ‘क्राइम पेट्रोल चैनल के लिए एक ऐसा शो है, जो हर पीढ़ी के लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। तो हमने सोचा कि इसे तमिल के दर्शकों के लिए फिर से बनाया जाए और क्यूरेट किया जाए। इसलिए, हमने तमिल में क्राइम पेट्रोल को एक डिजिटल-शो के रूप प्रासारित करने के बारे में सोचा।’

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें