सैफ अली खान की जगह मैं खिलाड़ी गाने में अक्षय कुमार के साथ दिखे इमरान हाशमी, देखें वीडियो
अक्षय कुमार ने फिल्म सेल्फी से एक गाने के टीजर को रिलीज किया है। गाना उनकी 90 के दशक के हिट गाने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का रीक्रिएशन है। ये फिल्म सेल्फी में दिखेगा जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था।

इस खबर को सुनें
अक्षय कुमार ने फिल्म सेल्फी से एक गाने के टीजर को रिलीज किया है। गाना उनकी 90 के दशक के हिट गाने मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी का रीक्रिएशन है, जिसमें उन्होंने और सैफ अली खान ने डांस फ्लोर पर मैचिंग स्टेप्स किए थे। नए गाने में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी दिखेंगे। सैफ अली खान की जगह इमरान हाशमी के साथ अक्षय स्टेप्स करते दिखेंगे। नए गाने का टीजर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
गाने का टीजन शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मुंह से सीटी और हाथ से ताली बजाने को हो तैयार? यहां देखें मैं खिलाड़ी का टीज़र। 1 फरवरी को गाना रिलीज होगा!! पुराने गाने में अक्षय एक काले ब्लेजर और टाई में थे और सैफ एक भूरे रंग की जैकेट में थे। इमरान हाशमी के साथ नए गाने में अक्षय एक चमकते हरे ब्लेज़र और इमरान हाशमी एक चमकती काली जैकेट में दिखे। हालांकि दोनों ने पुराने गाने में किए डांस स्टेप्स में से एक इस नए गाने में भी किए। इसमें इमरान फर्श पर लेटकर सैफ के स्टेप कर रहे हैं और अक्षय उनके सामने डांस कर रहे हैं।
पुराना गाना अभिजीत भट्टाचार्य, उदित नारायण और अनु मलिक ने गाया था। इसे माया गोविंद ने लिखा था। गाने में जॉनी लीवर और कादर खान भी दिखे थे। ये नया गाना फिल्म सेल्फी में दिखेगा। गुड न्यूज फेम राज मेहता द्वारा निर्देशित, फिल्म सेल्फी में अक्षय और इमरान पहली बार एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे। नुसरत भरूचा और डायना पेंटी ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यह फिल्म मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।