अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक मीम वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया डायरेक्टर रहे डैन स्कैविनो ने एक बार फिर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में रणवीर सिंह का गाना 'मल्हारी' चल रहा है और उसमें रणवीर के फेस को डोनाल्ड ट्रंप के फेस से स्विच कर दिया गया है।
वीडियो काफी फनी है और इसे दखने पर ऐसा लगता है जैसे डोनाल्ड ट्रंप बाजीराव लुक में मल्हारी सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो काफी पुराना है, लेकिन डैन के शेयर करने के बाद ये एक बार फिर से वायरल होना शुरू हो गया है। डैन के ट्वीट पर अब तक ढेरों लाइक और शेयर आ चुका है।
डैन ने वीडियो शेयर करते लिखा, मेरा नफरत (ट्रंप से) करने वालों को दीवाना करने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन इतने शानदार हफ्ते के बाद ये एक और जबरदस्त दिन।
By no means do I intend to drive the haters crazy today — but after such an awesome week, let’s wrap it up with a another great day! #KAG2020 pic.twitter.com/LDBKyNC1pO
— Dan Scavino (@DanScavino) August 2, 2019
सोनाक्षी सिन्हा को पहनाई गई हथकड़ी, वीडियो हो रहा है Viral
शाहरुख खान की पत्नी गौरी का खुलासा, घर के अंदर होता है ऐसा माहौल
बता दें कि रणवीर का ये डांस साल 2015 में आई फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का है। इस डांस के कई मीम्स पहले भी बने थे जो काफी वायरल हुए थे। रणवीर की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें तो इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म '83' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में रणवीर, कपिल देव के किरदार में नजर आने वाले हैं।