प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार ट्रेलर में कई नई चीजें देखने को मिली हैं। इस बार फिल्म से सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के लुक को भी दिखाया गया है। कुछ नए डायलॉग्स भी हैं जैसे 'आखों में देश के लिए इतने सपने हैं की नींद के लिए कोई जगह ही नहीं है', 'गुजरात में धंधा होने दूंगा, गुजरात का धंधा नहीं होने दूंगा'।
2 मिनट 12 सेकेंड के ट्रेलर में पीएम मोदी के बचपन से लेकर पीएम बनने की तक की कहानी को दिखाया गया है।
देखें ट्रेलर-
ट्रेलर की शुरुआत विवेक ओबेरॉय के एक डायलॉग के साथ होती है, 'भैया हम तो सिर्फ मेहनत करते हैं जादू तो केंद्रीय सरकार करती है, देश की तिजोरी गायब... नौजवान के रोज़गार गायब.. कोयला गायब... बिजली गायब..यहां तक की प्रधानमंत्री जी की आवाज़ भी गायब'।
अर्जुन की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' देखकर सेलेब्स ने दिए ये रिएक्शन्स
बॉलीवुड के सिंघम Ajay Devgn ने एवेंजर्स से की इस फिल्म की तुलना, दिया ये बयान
फिल्म लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद यानी 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव तक के लिए इसकी रिलीज पर बैन लगा दिया था। 23 मई को नतीजे आने वाले हैं। 24 मई को फिल्म रिलीज के लिए तैयार है।