विराट कोहली के नाम से केआरके ने की पीएम नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की बात, सोशल मीडिया यूजर्स ने लगा दी क्लास
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी (Test captain) छोड़ने की घोषणा की तो सोशळ मीडिया पर वो ट्रेंड होने लगे। कुछ फैन्स ने जहां उनके इस फैसले का स्वागत किया...

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी (Test captain) छोड़ने की घोषणा की तो सोशळ मीडिया पर वो ट्रेंड होने लगे। कुछ फैन्स ने जहां उनके इस फैसले का स्वागत किया तो वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें एक बार फिर से विचार करने की सलाह दी। इस बीच अभिनेता व क्रिटिक कमाल आर खान (kamaal r khan) ने भी ट्वीट किया। केआरके (KRK)ने विराट कोहली के फैसले से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा और उन्हें भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister of India) के पद से इस्तीफा देने की बात पर सोचने को कहा। केआरके के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल किया।
क्या है केआरके का ट्वीट
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सर नरेंद्र मोदी, विराट कोहली ने बतौर टेस्ट टीम कप्तान इस्तीफा दे दिया, क्योंकि वो मैज नहीं जीता पा रहा था। क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि आपको भी प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि आप जनता की संतुष्टि के साथ देश नहीं चला पा रहे हैं। आपको इस बारे में सोचना चाहिए सर।'
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1482351380862062594
ट्रोल हुए केआरके
इस ट्वीट पर केआरके को खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, '80 प्रतिशत जनता मोदी जी से संतुष्ट है, तुम परेशान मत होऊ। मुझे लगता है कि जवाब मिल गया तेरे को।' एक दूसरे ने लिखा, 'और ये आप तय करोगे? हम भारतीयों ने आपको वकील रखा है क्या?' एक औऱ सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- जिसको संतुष्टी नहीं है वो पड़ोसी देश चला जाए।' वहीं एक और ने लिखा- 'ट्विटर अकाउंट चलाना और देश चलाना में बहुत फर्क होता है।'
Running a Twitter account is not the same as running a country
— Karland123 (@kar20213) January 15, 2022
Aur ye aap decide karoge?hum Indians ne aapko advocate rakha hai kya 😐
— tripti kumari🇮🇳 (@triptikumari20) January 15, 2022
Jisko satisfaction nahi hai wo padosi desh me chale jaye.
— Drinks Break (@drNikkks) January 15, 2022
80% People of India are very very Satisfied . You don’t worry . I hope you got the answer .
— Arpit Patel (@Arpit_Patel007) January 15, 2022
अच्छा, बॉलीवुड की सुपारी के बाद अब यहां सुपारी ली है।
— The Old Man (@I_Old_Man) January 15, 2022
I think u should lead the country… @kamaalrkhan . As u have handled ur movies..
— Pravin Mudaliyar (@MudaliyarPravin) January 15, 2022
पहले भी साधा था पीएम मोदी पर निशाना
याद दिला दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब केआरके ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। इससे पहले भी केआरके मोदी और बीजेपी को लेकर ट्वीट कर चुके हैं। कुछ वक्त पहले केआरके ने भाजपा और पीएम मोदी पर बिना नाम लिखे तंज सकते हुए एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा था, 'एक आदमी 2014 से 130 करोड़ लोगों को उल्लू बनाता आ रहा है। बताओ कौन है वो?' केआरके के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि वो पीएम मोदी पर निशाना साधने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।
बीजेपी पर तंज
उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर भी केआरके ने कुछ दिनों पहले ट्वीट किया था। केआरके ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का जिक्र किया है। वहीं अपने ट्वीट में उन्हें बसपा (Bahujan Samaj Party) प्रमुख मायावती (Mayawati) का भी जिक्र किया था।
सीएम योगी पर साधा निशाना
केआरके ने रविवार की शाम को चुनावों पर दो ट्वीट किए। केआरके ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'मुझे आज इस बात का कंफर्मेशन मिला कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अकेले ही लड़ेंगे। इसका मतलब है कि अब चार मजबूत कैंडिडेट्स सपा, बसपा, बीजेपी और कांग्रेस हर सीट के लिए चुनाव लड़ेंगे। यानी अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने योगी आदित्यनाथ को रेस में रहने का मौका दे दिया है।' इसके बाद केआरके ने चुनावों को लेकर एक और ट्वीट किया। इस ट्वीट में केआरके ने लिखा, 'मुझे लगता है कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव ये नहीं समझ पा रहे हैं कि बीजेपी के पास उत्तर प्रदेश में करीब ऐसे 25 प्रतिशत भक्त हैं, जो भूखे- नंगे रहेंगे लेकिन वोट बीजेपी को ही देंगे। ये सब ब्रेनवॉश्ड लोग हैं।'