फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsViral video when Aditya Narayan proposed Nora Fatehi in front of Raghav Juyal

VIDEO: राघव जुयाल के सामने आदित्य नारायण ने किया नोरा फतेही को प्रपोज, एक्ट्रेस ने जवाब से कर दी बोलती बंद

आज नोरा फतेही (Nora Fatehi) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, बीते कुछ सालों में नोरा फतेही ने अपने क्यूट अंदाज और दमदार डांस से सभी का दिल जीता है। फैन्स के प्यार की बदौलत अक्सर नोरा फतेही के फोटोज और...

VIDEO: राघव जुयाल के सामने आदित्य नारायण ने किया नोरा फतेही को प्रपोज, एक्ट्रेस ने जवाब से कर दी बोलती बंद
Avinash Singhहिन्दुस्तान,मुंबईMon, 01 Feb 2021 05:38 AM
ऐप पर पढ़ें

आज नोरा फतेही (Nora Fatehi) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, बीते कुछ सालों में नोरा फतेही ने अपने क्यूट अंदाज और दमदार डांस से सभी का दिल जीता है। फैन्स के प्यार की बदौलत अक्सर नोरा फतेही के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ऐसे में नोरा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां आदित्य नारायण (Aditya Narayan) उन्हें राघव जुयाल (Raghav Juyal) के सामने शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं। 

दरअसल नोरा फतेही की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां अपने किसी गाने को प्रमोट करने के लिए नोरा फतेही एक शो पर पहुंची हैं। उस टीवी शो में नोरा से राघव जुयाल एक सवाल पूछते हैं और कहते हैं, 'अगर आपको किसी रियलटी शो पर कोई शादी के लिए प्रपोज करे तो आप क्या करेंगी?'

राघव के सवाल का बड़ी ही मासूमियत के साथ जवाब देते हुए नोरा करती हैं, 'हां मैं कर लूंगी शादी।' नोरा का जवाब सुन वहां मौजूद आदित्य नारायण मस्ती करते हुए तुरंत नोरा को शादी के लिए प्रपोज कर देते हैं। अब आदित्य के प्रपोजल पर नोरा जो जवाब देती हैं, बस इस ही वजह से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

आदित्य के प्रपोजल पर नोरा कहती हैं, 'अगर बनाना है तो अपना बिगड़ा हुआ करियर बनाओ, अगर बनाना है तो इंडस्ट्री में अपनी इज्जत बनाओ।' नोरा के इस जवाब से आदित्य नारायण की बोलती बंद हो जाती है और वो मायूस हो जाते हैं। तभी राघव चुटकी लेते हुए कहते हैं, 'और अगर बनाना (Banana) है तो उसे छील कर खा लो।' राघव की बात सुन सभी लोग हंस पड़ते हैं।

याद दिला दें कि नोरा फतेही के सोशल मीडिया पोस्ट्स भी अक्सर वायरल हो जाते हैं। हाल ही में नोरा की एक इंस्टा स्टोरी काफी चर्चा में थी। जहां नोरा ने लिखा था, 'मैं पछतावे के मामले में कुछ ठीक नहीं। मुझे बदला लेना ज्यादा अच्छा लगता है और मुझ पर यकीन करिए यह जरूर होगा।' इसी के साथ अदाकारा ने एक डेविल वाला इमोजी बनाया था। 

बात नोरा के करियर की करें तो साकी-साकी, दिलबर-दिलबर, कमरिया, हाय गर्मी सहित कई दमदार हिट सॉन्ग्स ने नोरा ने फैन्स का दिल जीता है और अपने लिए एक अलग मुकाम बनाया है। बता दें कि नोरा डांसिंग क्वीन तो हैं हीं, इसके अलावा वो बतौर एक्ट्रेस भी कुछ फिल्मों में अपना दम दिखा चुकी हैं। सलमान खान की फिल्म भारत और वरुण धवन- श्रद्धा कपूर की फिल्म एबीसीडी 2 में भी नोरा नजर आ चुकी हैं।

गौरतलब है कि नोरा जल्दी ही उनके नए गीत 'छोड़ देंगे' (Chhod Denge) में नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर नोरा का गाने से जुड़ा बंजारन लुक फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। यह गाना 4 फरवरी को रिलीज होगा, जिसका निर्देशन अरविंद खैरा ने किया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें