Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Vir Das tested positive for COVID 19 and has mild symptoms - Entertainment News India

वीर दास कोरोना से संक्रमित, सोनी राजदान ने कहा- ‘किसी से मिले नहीं तो हुआ कैसे?'

देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले डराने वाले हैं। हाल के दिनों में बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सोमवार की शाम को अभिनेता और कॉमेडियन वीर दास ने एक पोस्ट कर बताया कि उनका...

Shrilata लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईTue, 11 Jan 2022 07:08 AM
हमें फॉलो करें

देश में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले डराने वाले हैं। हाल के दिनों में बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सोमवार की शाम को अभिनेता और कॉमेडियन वीर दास ने एक पोस्ट कर बताया कि उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने बताया कि उनमें हल्के लक्षण हैं और घर पर आइसोलेट हैं। साथ ही वीर दास ने बताया कि पिछले महीने वो दो लोगों के ही संपर्क में आए हैं और दोनों का टेस्ट निगेटिव है। वीर दास ने कहा कि कोरोना के वक्त में सभी मास्क जरूर लगाएं और बूस्टर डोज लें।

वीर दास ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘अब मैं एक कमरे में हूं। मेरे पास 3 तकिए और 1 रजाई है। मैं कढ़ाई करने पर गंभीरता से विचार कर रहा हूं। इसमें कितना समय लगता है इस पर निर्भर करता है।‘ वीर दास ने तकियों और रजाई को लेकर लिखा- ‘नए तकिए ओवररेटेड हैं। पुराने तकिए, वे आपको और आपके पूरे शरीर को जानते हैं।‘

 

वीर दास के पोस्ट पर सोफी चौधरी ने कमेंट किया, ‘उम्मीद है जल्द ठीक हो जाओगे।‘ सोनी राजदान कहती हैं, ‘उफ्फ, यह तुम्हें कैसे हुआ अगर तुम किसी से मिले नहीं? जल्दी ठीक हो जाओ।‘

 

 

वीर दास ने हाल ही में बताया था कि उनका मुंबई में शो होने वाला है, जिसकी सारी टिकटें बिक गई हैं। उन्होंने पोस्ट करते हुए सभी को शुक्रिया कहा था। कॉमेडियन ने कुछ समय पहले ही यूट्यूब पर वीडियो ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ रिलीज किया। करीब 7 मिनट के वीडियो में वीर दास मोनोलॉग बोलते दिखे। यह वीडियो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनकी प्रस्तुति का हिस्सा था। वीडियो में वीर दास ने देश में कोविड-19 महामारी, दुष्कर्म की घटनाओं, हास्य कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई और किसान प्रदर्शन जैसे मुद्दों का जिक्र किया।   
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें