बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो शेयर करते रहते हैं जिन्हें बहुत पसंद किया जाता है। अब उन्होंने अपना एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैन्स की हंसी छूट जा रही है। इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।
विद्युत जामवाल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में दिखता कि विद्युत जंगल में एक पेड़ के नीचे बैठे हुए हैं और सांप को बिल से बाहर निकालने की कोशिश करते दिखाई पड़ रहे हैं। उनके आसपास के लोग काफी तनाव में नजर आ रहे हैं। वह बिल से धीरे-धीरे अपना हाथ बाहर निकालते नजर आते हैं और जैसे ही उनके हाथ में बेल्ट देखा जाता है तो वहां पर मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं।
मांग में सिंदूर, हाथों में पूजा की थाली लिए नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, पति निक जोनस संग विदेश में मनाया करवा चौथ
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें हाल ही में विद्युत फिल्म खुदा हाफिज नजर आए थे। फिल्म में उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। विद्युत ने बॉलीवुड के साथ साउथ की कई फिल्मों में भी काम कर अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। फिल्मों के अलावा विद्युत जामवाल के दो गाने 'तुम्हें दिल्लगी' और 'गल बन गई' काफी हिट हुए थे।