Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़vicky kaushal interview on Manmarziyaan and Anurag Kashyap

'राजी' के 'इकबाल' और 'संजू' के 'कमली' की तरह बनना चाहते हैं विकी कौशल

आगामी फिल्म 'मनमर्जियां' में अमृतसर के डीजे का किरदार निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल का कहना है कि इस किरदार में उन्होंने अपने व्यक्तित्व के जुनूनी रूप को प्रदर्शित करने का मौका दिया।...

'राजी' के 'इकबाल' और 'संजू' के 'कमली' की तरह बनना चाहते हैं विकी कौशल
लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 1 Jan 1970 05:30 AM
हमें फॉलो करें

आगामी फिल्म 'मनमर्जियां' में अमृतसर के डीजे का किरदार निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल का कहना है कि इस किरदार में उन्होंने अपने व्यक्तित्व के जुनूनी रूप को प्रदर्शित करने का मौका दिया। विक्की कौशल ने यहां आईएएनएस को दिए साक्षात्कार में कहा, “'मनमर्जियां' में अपना किरदार निभाते समय मुझे अपना जुनूनी रूप दिखाने का मौका मिला, जो स्फूर्तिवान, रंगीन, बिना ज्यादा सोचे काम कर देने वाला है। वह आजाद है। मुझे वास्तविक जीवन मुश्किल से अपने बालों को नीले रंग में रंगने और ऐसे रंगीन कपड़े पहनने और टैटू बनवाने का मौका मिला हो। लेकिन, यह पहलू मेरे अंदर कहीं ना कहीं छिपा था।” उन्होंने आगे कहा, “इस किरदार को निभाने से मुझे खुद को आजाद करने का मौका मिला।”

'मनमर्जियां' में विक्की संधू का किरदार सबसे ज्यादा मजेदार लगा...

पिछले नौ महीनों में विक्की की चार फिल्में 'लव पर स्क्वायर फुट', 'राजी', 'लस्ट स्टोरीज' और 'संजू' रिलीज हो चुकी हैं। हर फिल्म में बिल्कुल अलग किरदार निभा कर उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित की है। किस किरदार को निभाते समय सबसे ज्यादा मजा आया, इस सवाल पर उन्होंने कहा, “चाहे 'राजी' में मेरा इकबाल का किरदार हो, या 'संजू' में कमली का, मैं उनकी तरह पति और दोस्त बनना चाहूंगा। वहीं दूसरी तरफ 'लस्ट स्टोरीज' में पारस का किरदार थोड़ा चुनौतीपूर्ण था।” 2015 में 'मसान' के लिए समीक्षकों से तारीफ पाने वाले विक्की ने कहा, “हालांकि मुझे 'मनमर्जियां' में विक्की संधू का किरदार सबसे ज्यादा मजेदार लगा।”

अनुराग कश्यप के लिए कही ये बात...

विक्की इससे पहले अनुराग कश्यप के साथ कलाकार के तौर पर 'लव शव ते चिकन खुराना' और 'बॉम्बे वेलवेट' में ही नहीं बल्कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में सहायक निदेर्शक के तौर पर भी काम कर चुके हैं। अनुराग ने 'मनमर्जियां' का निदेर्शन किया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू भी हैं। अनुराग कश्यप के 'मनमर्जियां' जैसी प्रेम कहानी बनाने की बात से चौंकने के सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा, “इस समय मैंने उन्हें एक खुश इंसान के तौर पर देखा जो शॉट के बाद या सुबह एक दृश्य लिखते समय डांस कर रहा है या हंस रहा है। आपको पता है, जब अनुराग कश्यप दुनिया के सबसे बुरे चुटकले सुनाते हैं तो वे अपने आस-पास की चीजों से खुश और संतुष्ट होते हैं। ऐसे चुटकलों पर सिर्फ उन्हें ही हंसी आ सकती है और हम सभी आश्चर्य से देखते हैं....भला क्यों?” 'मनमर्जियां' 14 सितंबर को रिलीज हो रही है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें