फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsVicky Kaushal Hit Dialogues Were Not Part of Masaan Shooting Plan He Imagined Mother Death Entertainment News India

'ये दुख काहे खत्म नहीं होता', विकी ने गंगा घाट पर बैठकर की थी मां के मरने की कल्पना

Vicky Kaushal Masaan Scene: विकी की फिल्म की वो एक लाइन जो बहुत पॉपुलर हुई। उसके बारे में एक्टर ने बताया, "ये दुख खत्म काहे नहीं होता बे... और मेरा वो रोना, प्लान का हिस्सा नहीं था।"

'ये दुख काहे खत्म नहीं होता', विकी ने गंगा घाट पर बैठकर की थी मां के मरने की कल्पना
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीWed, 06 Sep 2023 10:20 AM
ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल की लगभग हर फिल्म एक बहुत अनूठे किरदार के साथ दर्शकों पर अलग छाप छोड़ने में कामयाब रही है। उनकी कुछ सबसे पॉपुलर फिल्मों 'मसान' भी शामिल है जिसकी खूब चर्चा हुई थी और इसके डायलॉग आज भी बहुत पॉपुलर हैं। #BeAManYaar के पहले एपिसोड में विकी कौशल ने इस फिल्म और इसके कुछ खास सीन्स के लिए उनकी तैयारी पर बात की।

विकी ने की थी मां के मर जाने की कल्पना
विकी ने बताया, "गंगा के घाट पर मैंने एक घंटा यह कल्पना करते हुए बिताया कि मेरी मां मर चुकी हैं। मेरी मेंटल स्टेट वहां पहुंच गई थी कि जब मैं 'मसान' की शूटिंग से घर लौटूंगा तो मेरी मां मुझे वहां नहीं मिलेगी और लोग मुझे बताएंगे कि तुम्हारी पहली फिल्म की शूटिंग हो रही थी, और हमने तुम्हें नहीं बताया क्योंकि हम तुम्हारा काम प्रभावित नहीं करना चाहते थे। मैंने दिमाग में एक पूरी कहानी तैयार कर ली थी जिसमें मेरी मां के गुजरने के बाद अगले 20 दिनों तक का वक्त शामिल था, जिसमें किसी ने मुझे उनकी मौत के बारे में नहीं बताया।"

प्लान का हिस्सा नहीं था ये सुपरहिट डायलॉग
विकी ने बताया कि इस कहानी में उनकी मां के गुजर जाने के बाद सब कुछ हो चुका था और अब उनके पास करने को कुछ नहीं बचा था। विकी की फिल्म की वो एक लाइन जो बहुत पॉपुलर हुई। उसके बारे में एक्टर ने बताया, "साले ये दुख खत्म काहे नहीं होता बे... और मेरा वो रोना, प्लान का हिस्सा नहीं था। क्योंकि मैं पहले ही उन इमोशन्स को पकड़ कर बैठा हुआ था, इसलिए आगे जो कुछ भी हुआ वो सब प्लान का हिस्सा नहीं था।"

विकी के मुंह से निकली थी शालू की बोली लाइनें
एक्टर ने बताया, "एक ट्रेन हमारे पीछे से गुजरी और मैं नशे में था, और मैंने वो लाइन्स बोलना शुरू कर दिया जो फिल्म में शालू ने बोली हैं। तू किसी रेल सी गुजरती है, मैं किसी पुल सा थरथराता हूं। फिर मैंने वो सब बोलना शुरू कर दिया जो फिल्म में शालू ने बोला है। मैं भावनाओं को बहुत वक्त तक नहीं रोक सकता था इसलिए मेरे आंसू बहने लगे। यही वजह है कि आप फिल्म में कई बार फ्रेम को हिलते हुए देखेंगे। कुछ भी प्लान नहीं था, नीरज ने कट नहीं बोला और यह सब शूट होता चला गया।"

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े