कौशल परिवार में खुशियां लेकर आई हैं कटरीना, देखें ऐनीवर्सरी पर ससुर ने लिखा क्या मैसेज
Sham Kaushal Message For Katrina Kaif: कटरीना कैफ और विकी कौशल की पहली मैरिज ऐनीवर्सरी पर शाम कौशल ने दोनों के पोस्ट पर मैसेज लिखे हैं। उन्होंने कटरीना को परिवार की खुशी की वजह बताया है।

इस खबर को सुनें
कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी को एक साल हो चुका है। दोनों ने इस मौके पर इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किए हैं। इसमें अनदेखी तस्वीरें और वीडियोज हैं। विकी कटरीना के इन पोस्ट्स पर लोगों का ढेर सारा प्यार मिला है। इस बीच विकी के पिता और कटरीना के ससुर शाम कौशल के मैसेज ने सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने विकी और कटरीना दोनों के पोस्ट पर अलग-अलग बधाई दी है। साथ ही कटरीना के लिए खास मैसेज लिखकर आशीर्वाद दिया है।
बहू को दिया आशीर्वाद
विकी कौशल के पोस्ट पर उनके पिता शाम कौशल ने लिखा है, हैपी ऐनीवर्सरी। मेरे बच्चों पर ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा बना रहे। प्यार और आशीर्वाद। दोनों पर गर्व है। शाम कौशल ने बहू कटरीना के पोस्ट पर लिखा है, हैपी ऐनीवर्सरी। ईश्वर का आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ रहे। पुत्तर तुम हमारे परिवार में बहुत सारी खुशियां लेकर आई हो। प्यार और आशीर्वाद। वेडिंग ऐनिवर्सरी पर विकी-कटरीना ने शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें, कैप्शन में लिखी दिल की बात
इलियाना का भी मैसेज
कटरीना की पोस्ट पर इलियाना डिक्रूज का मैसेज भी दिखाई दे रहा है। इलियाना ने दोनों के लिए हार्ट और इविल आई इमोजी बनाया है। साथ में शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि इलियाना डिक्रूज और कटरीना के भाई के बीच डेटिंग के चर्चे हैं। कटरीना के बर्थडे पर भी इलियाना पहुंची थीं। साथ में कटरीना के भाई भी थे।
कटरीना वीडियो किया लीक
कटरीना ने अपनी ऐनीवर्सरी पोस्ट में विकी कौशल का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें विकी म्यूजिक पर डांस करके कटरीना को हंसा रहे हैं। वीडियो कटरीना ने बनाया और इसमें उनकी हंसी कैप्चर हुई है। कटरीना पहले भी बता चुकी हैं कि विकी उन्हें खुश करने के लिए कुछ भी करते हैं। उनके बर्थडे पर जब वह थोड़ा डल फील कर रही थीं तो विकी ने उनके सारे गानों पर परफॉर्म किया था।