Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Veteran playback singer Vani Jairam passes away

दुखद: पार्श्व गायिका वाणी जयराम का निधन, इसी साल पद्म भूषण से हुई थीं सम्मानित

प्रसिद्ध पार्श्व गायिका वाणी जयराम ने चेन्नई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बता दें, उन्हें कुछ दिन पहले भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

दुखद: पार्श्व गायिका वाणी जयराम का निधन, इसी साल पद्म भूषण से हुई थीं सम्मानित
Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Feb 2023 03:33 PM
हमें फॉलो करें

पद्म भूषण से सम्मानित पार्श्व गायिका वाणी जयराम का निधन हो गया है। गायिका 4 फरवरी को अपने चेन्नई स्थित आवास में मृत पाई गईं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, पिछले कुछ दिनों से वाणी जयराम की तबीयत खराब थी। दरअसल, काफी समय पहले सिर पर चोट लग जाने की वजह से वह अक्सर बीमार रहती थीं। हालांकि, उनकी मृत्यु इसी की वजह से हुई है या नहीं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ। बता दें, गायिका को इसी साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। 

जांच करने पहुंची पुलिस
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चेन्नई पुलिस वाणी जयराम के घर पहुंच गई है। वह गायिका की मौत के कारणों की जांच कर रही है। इसी बीच गायिका के घर काम करने वाली मलारकोडी का बयान सामने आया है। मलारकोडी ने कहा, 'हर दिन की तरह आज भी मैं काम करने उनके घर पहुंची थी। मैंने पांच बार उनके घर की घंटी बजाई, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। फिर मेरे पति ने उन्हें फोन किया। लेकिन, उन्होंने फोन नहीं उठाया। घर पर उनके साथ और कोई नहीं रहता था। वह अकेली ही रहती थीं।'

19 भाषाओं में गाने गा चुकी हैं वाणी जयराम
गौरतलब है कि वाणी जयराम का नाम साउथ की फेमस प्लेबैक सिंगर्स की लिस्ट में शुमार है। वाणी जयराम का जन्म सन 1945 में तमिलनाडु के वैल्लोर में हुआ था। उनका असली नाम कलैवानी था। बता दें, गायिका ने अपने पूरे करियर के दौरान तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, उर्दू, मराठी, बंगाली, भोजपुरी, तुलू, उड़िया समेत कुल 19 भाषाओं में गाने गाए हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें