Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़varun dhawan says my parents adopted another after watching them with girlfriend natasha

इस फोटो को देखकर बोले वरुण धवन, 'मेरे माता-पिता ने किसी और को अडॉप्ट कर लिया है'

Varun Dhawan Natasha Dalal: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म कलंक का ट्रेलर कल 12 मार्च को रिलीज होना है। वरुण इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। 1940 की कहानी पर बनी इस फिल्म में वो जफर...

लाइव हिंदुस्तान नई दिल्लीMon, 11 March 2019 04:28 PM
share Share
Follow Us on
इस फोटो को देखकर बोले वरुण धवन, 'मेरे माता-पिता ने किसी और को अडॉप्ट कर लिया है'

Varun Dhawan Natasha Dalal: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की मोस्ट अवेटेड फिल्म कलंक का ट्रेलर कल 12 मार्च को रिलीज होना है। वरुण इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं। 1940 की कहानी पर बनी इस फिल्म में वो जफर का रोल कर रहे हैं। फिल्म में वरुण का फर्स्ट लुक देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन इस वक्त वरुण अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, हाल ही में वरुण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने कहा- 'मेरे पैरेंट्स ने मुझे छोड़ दिया है, किसी और को गोद ले लिया है'। आपको जानकर हैरानी होगी कि वरुण ने ये फनी कमेंट अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के लिए किया है। वरुण की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है।

अंबानी की पार्टी में वरुण के पैरेंट्स के साथ दिखीं नताशा...
दरअसल, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की रिसेप्शन पार्टी में वरुण की गर्लफ्रेंड नताशा दलाला अपने ब्वॉयफ्रेंड के माता-पिता यानी डायरेक्टर डेविन धवन और उनकी वाइफ के साथ नजर आई। इस फोटो में तीनों की बॉन्डिंग काफी क्यूट थी। बस ये फोटो देखकर वरुण ने फौरन ये मजेदार कमेंट कर दिया। इस मौके पर वो अपने माता-पिता के साथ नहीं दिखे। क्योंकि, अपनी फिल्म कलंक के ट्रेलर लॉन्च के सिलसिले में वो काफी बिजी हैं। वैसे आपको बता दें कि नताशा को इससे पहले भी कई मौकों पर धवन फैमिली के साथ स्पॉट किया गया है। 

इस साल हो सकती है वरुण-नताशा की शादी...
कुछ दिन पहले ही ये खबर सामने आई थी कि वरुण धवन इस साल के आखिर में अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं। वरुण अपने और नताशा के रिश्ते को ऑफिशियल भी कर चुके हैं। हाल ही में वरुण धवन ने अपने और नताशा के रिश्ते के बारे में कहा था, "मैं स्कूल के दिनों से नताशा को जानता हूं। उस दौरान से ही वे काफी सपोर्टिव रही हैं। ऐसा ही मैंने अपनी तरफ से करने की भी कोशिश की है। उस दौरान तो हम सिर्फ दोस्त थे। उस समय तो हमने डेट करना भी नहीं शुरू किया था। मुझे ऐसा लगता है कि एक कपल के तौर पर एक दूसरे में इवॉल्व होना बहुत जरूरी है।"
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें