कृति सेनन और प्रभास के रिलेशनशिप पर वरुण धवन का हिंट, कहा- एक आदमी जो मुंबई से बाहर है...
कृति सेनन (Kriti Sanon) और प्रभास पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने इस पर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है लेकिन वरुण धवन ने जरूर इशारों में बता दिया है।

इस खबर को सुनें
वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया‘ रिलीज हो गई है। दोनों एक्टर्स के बीच कमाल की बॉन्डिंग है। इससे पहले उन्होंने फिल्म ‘दिलवाले‘ साथ की थी। दोनों अभी ‘भेड़िया‘ के प्रमोशन व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में वो टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10‘ के फिनाले में पहुंचे। शो का फिनाले रविवार को प्रसारित हुआ जिसे करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही ने जज किया। वरुण और कृति ने जजों के पैनल को ज्वॉइन किया। बातों बाते में वरुण, कृति और प्रभास के अफेयर की खबरों पर मुहर लगाते दिखे।
फैन्स हुए एक्साइटेड
कृति और प्रभास फिल्म ‘आदिपुरुष‘ में साथ काम कर रहे हैं। कुछ समय से ऐसी खबरें चल रही हैं कि वो दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। फिलहाल वो अपने रिश्ते को छुपाए रखना चाहते हैं। ट्रेलर लॉन्च के दौरान भी उनके बीच बॉन्डिंग दिखी। वरुण ने जो कहा उसके बाद कृति और प्रभास के फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
सेट से वायरल हो रहा वीडियो
‘झलक दिखला जा 10‘ के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वरुण से करण जौहर पूछते हैं कि कृति का नाम लिस्ट में क्यों नहीं है तो वह जवाब देते हैं, ‘कृति का नाम इसलिए नहीं था क्योंकि कृति का नाम... ‘ इस बीच कृति बोल पड़ती हैं, ‘मैं भी पूछने वाली थी अभी...‘ आगे वरुण कहते हैं, ‘क्योंकि कृति का नाम किसी के दिल में है।‘ आगे उन्होंने कहा, ‘एक आदमी है जो मुंबई में नहीं है, वो इस वक्त शूटिंग कर रहा है दीपिका (पादुकोण) के साथ।‘ वरुण की बातें सुन कृति मुस्कुरा रही होती हैं। दरअसल प्रभास और दीपिका इस वक्त फिल्म ‘प्रोजेक्ट के‘ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म
कृति और प्रभास स्टार फिल्म ‘आदिपुरुष‘ जून 2023 में रिलीज होगी। फिल्म में सैफ अली खान भी अहम रोल में हैं। पहले यह जनवीर 2023 में आने वाली थी। फिल्म का टीजर आ चुका है जिसके बाद इसके वीएफएक्स और एक्टर्स के लुक पर जमकर बवाल मचा था।