बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन गर्लफ्रेंड नताशा दलाल संग रविवार को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अब वरुण और नताशा के वरमाला के दौरान की एक फोटो सामने आई है, जिसे फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं।
तस्वीर में देखा जा सकता है कि वरुण को कुछ लोगों ने उठाया हुआ और नताशा उन्हें वरमाला पहनाने की कोशिश कर रही हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही हैं। वरुण धवन और नताशा दलाल की इस खूबसूरत फोटो को फैन्स जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं। इससे पहले दोनों की मेहंदी, संगीत और हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं।
एकता कपूर ने बेटे रवि को दी जन्मदिन की बधाई, बताया अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी 24 जनवरी को अलीबाग के द मैंशन हाउस में हुई। इस दौरान कोरोना के चलते सिर्फ 40 से 50 मेहमानों को बुलाया गया था। करण जौहर, मनीष मल्होत्रा समेत अन्य सितारे शादी में शरीक हुए थे।
वरुण ने फैन्स को कहा शुक्रिया
मंगलवार को वरुण धवन ने ट्वीट कर फैन्स को शुक्रिया कहा। उन्होंने लिखा, ''पिछले दिनों मुझे और नताशा को जो आप लोगों से प्यार और पॉजिटिविटी मिली है, वह मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं हर व्यक्ति को दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं। अपना प्यार ऐसे ही देते रहें।''
वरुण ने शेयर की नताशा संग शादी की पहली तस्वीर
नताशा के साथ शादी के बाद वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह पत्नी नताशा के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में वरुण धवन और नताशा सिल्वर आउटफिट में नजर आए। तस्वीर में वरुण और नताशा के पीछे डेविड धवन और लाली को भी देखा जा सकता है। वरुण ने इस फोटो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''जीवनभर का प्यार आधिकारिक हो गया।''