‘यूथ का ध्यान भटका रही’, चेतन भगत के इस कमेंट पर भड़कीं उर्फी जावेद, कहा- ‘आधी उम्र की लड़कियों को…’
चेतन भगत ने कहा था कि यूथ चोरी छिपे उर्फी जावेद के पोस्ट देखता रहता है जिससे उनका 'ध्यान भटकता' है। अब उर्फी जावेद ने उन पर लगे मीटू के आरोपों को उठाया और उनके स्क्रीनशॉट भी शेयर किए।

इस खबर को सुनें
उर्फी जावेद के वीडियोज सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। उनके कपड़ों और फैशन सेंस पर कमेंट करने वाले सेलिब्रिटीज की भी कमी नहीं हैं। हाल ही में चेतन भगत ने एक कार्यक्रम में उर्फी जावेद को लेकर ऐसा कुछ कहा जिस पर उर्फी ने अब जवाब दिया है। चेतन भगत ने कहा था कि आज का यूथ सोशल मीडिया के जाल में फंसता जा रहा है और वह दिन भर रील्स देखता है। इससे युवा कमजोर भी हुआ है। वह चोरी छिपे उर्फी के पोस्ट देखता रहता है। चेतन भगत के कमेंट के बाद उर्फी ने उन पर लगाए मीटू मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए।
चेतन भगत पर भड़कीं उर्फी जावेद
चेतन ने इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में कहा था, ‘इस तरह की चीजें ध्यान खींच रही हैं। इसमें उसकी कोई गलती नहीं है वह अपना करियर बना रही है। एक यूथ बॉर्डर पर लड़ रहा है और एक बिस्तर में घुसकर उर्फी जावेद की फोटोज देख रहा है। उस यूथ का क्या होगा?’ चेतन के इसी कमेंट पर उर्फी ने कहा, ‘मत भूलिए मीटू केस में उन पर कितनी महिलाओं ने आरोप लगाए।‘ उर्फी ने एक इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘जब अपनी आधी उम्र की लड़कियों को इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में मैसेज कर रहे थे तब भी उन लड़कियों के कपड़ों ने डिस्ट्रैक्ट किया था ना? ‘
‘रेप कल्चर मत प्रमोट करो
उर्फी कहती हैं, ‘रेप कल्चर को प्रमोट करना बंद करिए। चेतन भगत ने पुरुषों के व्यवहार के लिए औरतों के कपड़ों को जिम्मेदार बताया। कौन आपको डिस्ट्रैक्ट कर रहा था जब आधी उम्र की लड़कियों को मैसेज कर रहे थे? हमेशा दूसर जेंडर पर दोष मढ़ दो, अपनी गलतियों के लिए दूसरों पर आरोप स्वीकार नहीं है। आप जैसे लोग यूथ को गलत गाइड कर रहे हैं मैं नहीं।‘

वीडियो शेयर कर कही अपनी बात
उर्फी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वह कह रही हैं, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा कि साहित्य फेस्टिवल में मेरा नाम लेने की जरूरत भी क्या थी? मैं कोई लेखक नहीं हूं। मेरा कोई लेना देना नहीं है। और ये कहना कि मेरी वजह से यूथ खराब हो रहा है। चुप चुपके लोग मेरे पोस्ट देखते हैं। आप तो बड़े हो... यूथ छोड़ो... आप तो यूथ के अंकल के उम्र के हो... आप शादीशुदा होने के बावजूद अपने से आधी उम्र की लड़कियों को क्यों मैसेज कर रहे थे? तब कुछ खराब नहीं हो रहा था आपका। ना आपकी शादी खराब हो रही थी ना आपके बच्चे खराब हो रहे थे ये सब हरकतें करके।‘